![]()
मुंबई 31-05-25 अरुण कौशिक प्रस्तुति — दुनिया में विशेष महत्व रखते अरबपति एलन मस्क के पिता, एरोल मस्क अगले महीने भारत के दौरे पर आएंगे। इस दौरान एरोल अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करेंगे। यह बहुउद्देशीय यात्रा कहीं जा सकती है। अनेकों संदर्भ में यह दोनों ओर खूब सकारात्मक सोच भरे कार्यों कलापों को जन्म देती साथ ही सुखद अहसास के साथ सम्पन्न हो। सोशल मीडिया पर वायरल जानकारी के लिए लोगों ने लिखा मोदी जी हैं तो सब सम्भव है।


