न्यायमूर्ति रणजीत सिंह के नेतृत्व में पंजाब मानवाधिकार संगठन का पुनर्गठन – खुशहाल सिंह

Loading

चंडीगढ़ 17 मई 2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—-पंजाब भर से दो दर्जन से अधिक मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का एक समूह चंडीगढ़ स्थित श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन परिसर में एकत्र हुआ और जस्टिस अजीत सिंह बैंस द्वारा गठित पंजाब मानवाधिकार संगठन को जस्टिस रणजीत सिंह के नेतृत्व में पुनर्गठित करने का निर्णय लिया। बैठक में पंजाब व देश में हो रहे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों पर चिंता व्यक्त करते हुए संगठन के घोषणापत्र व संगठनात्मक ढांचे के संबंध में प्रस्तुत मसौदे को गंभीर विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारियों के चुनाव के साथ ही जिला कमेटियों के गठन का निर्णय लिया गया। यूनिटी ने जस्टिस रणजीत सिंह को चेयरमैन, डॉ. प्यारा लाल गर्ग को वाइस चेयरमैन, मालविंदर सिंह माली को महासचिव, राजविंदर सिंह बैंस को लीगल विंग का प्रधान, सरबजीत सिंह वेरका को रिसर्च विंग का प्रधान, हमीर सिंह को आर्गेनाइजिंग सचिव, डॉ. खुशहाल सिंह को ऑफिस सचिव चुना है। इनके अलावा न्यायमूर्ति रणजीत सिंह को अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति और जिम्मेदारियां सौंपने का अधिकार दिया गया। संगठन का मुख्यालय श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन में होगा। बैठक और संगठन में शामिल होने वालों में ज्ञानी केवल सिंह, एडवोकेट गुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह (ग्लोबल सिख काउंसिल), सुखविंदर सिंह सिद्धू, एडवोकेट गुरदीप सिंह चंडीगढ़, एडवोकेट नवजोत कौर चब्बा, परमसुनील कौर, अरमानजोत कौर, अमनप्रीत कौर राय, गुरशमशीर सिंह पत्रकार, एडवोकेट दलजीत सिंह बाठ, तेजिंदर सिंह मोहाली, इंद्रप्रीत सिंह गोगा संधू, एडवोकेट परमिंदर सिंह गिल, एडवोकेट नवजोत सिंह, प्रोफेसर शाम सिंह, केपी सिंह शामिल थे। सतनाम सिंह व एडवोकेट परमिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

603847

+

Visitors