चंडीगढ़ 12 जनवरी और विक्रम शर्मा अनिल शारदा— स्थानीय सेक्टर थाना 19 की पुलिस ने बीते शनिवार खूब मुस्तैदी दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चांदी की मूर्तियां, सोने का गिन्नी सेट और नकदी बरामद की है। सिटी ब्यूटीफुल में पुलिस स्टेशन-19 की पुलिस ने चोरी के एक मामले आरोपी सुनील कुमार उर्फ गोला वासी स्मॉल फ्लैट, ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, धनास, को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। उक्त आरोपी के पास से चोरी किए गए चांदी की मूर्तियां, एक सोने का गिन्नी, नकद 6500, दो लोहे के लॉकर और एक होम थिएटर बरामद किया है। पहले भी कई पुलिस केस दर्ज़ हो चुके हैं। आरोपी सुनील कुमार उर्फ गोला का एक लेंथी क्रिमिनल हिस्ट्री है। उस पर चंडीगढ़ में ही कई आपराधिक मामले दर्ज केसों में 1. एफआईआर नंबर 50 (13.05.2022) धारा 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट, थाना-112. एफआईआर नंबर 09 (13.02.2023) धारा 454, 380, 411 आईपीसी, थाना-नॉर्थ 3. एफआईआर नंबर 78 (29.04.2024) धारा 454, 380, 411 आईपीसी, थाना-174. एफआईआर नंबर 69 (15.08.2023) धारा 454, 380, 411 आईपीसी, थाना-19 दर्ज हैं। चंडीगढ़ की पुलिस को सुनील कुमार गोला लंबे समय से वांछित था।
