चंडीगढ़ 25 दिसंबर आरके विक्रमा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — स्थानीय सेक्टर-27 में ग्लोबल अलायंस फॉर राइट्स एंड ड्यूटीज और सोसाइटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन की ओर से ने गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादों के बलिदान की याद में सफर-ए-शहादत गुरु का लंगर लगाया गया।ग्लोबल अलायंस फॉर राइट्स एंड ड्यूटीज के प्रधान, पूर्व मेयर देवेश मौदगिल और सोसाइटी फॉर डिवाइन रेकी मेडिटेशन के अध्यक्ष जसजोत सिंह अलमस्त ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए मुगलों के साथ संघर्ष में दी शहादत को याद करते हुए इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। चंडीगढ़ के पूर्व सांसद और एडिशनल सोलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन ने विशेष रूप से उपस्थित होकर गुरु के लंगर का वितरण कर शुरू कराया।