गुरुद्वारा नाडा साहब की पार्किंग से एक्टिवा चोरी केस दर्ज

Loading

पंचकूला- 14 दिसंबर- अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा– जिला पंचकूला स्थित सिख पंथ के नामवर गुरुद्वारा नाड़ा साहब की पार्किंग से दिन दिहाड़े एक एक्टिवा चोरी होने की पुष्टि वहां लगे कैमरे ने भी की है। भले ही देश में तीन नए सख्त कानून लागू हो चुके हैं। ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। लेकिन हैरत की बात है कि यह नए कानून भी शातिर चोरों गुंडा तत्वों गैंगस्टरों आदि की अपराध वृद्धि में रोक लगाने में नाकाम रहे हैं। कानून का भय ऐसे शातिर चोरों बदमाशों आसमाजिक तत्वों को कतई नहीं है। सर्दियों के बढ़ते ही इन असामाजिक तत्वों ने पब्लिक के साथ-साथ पुलिस की भी नींद हराम कर रखी है। गुरुद्वारा श्री नाडा साहब की पार्किंग से एक्टिवा को खुलेआम कैमरों की मौजूदगी में बड़े सहज और सरल ढंग से एक्टिवा चोरी करके लेकर चला गया। यह कोई पहली वारदात नहीं है। एक्टिवा के मालिक चंडीगढ़ के धनास वासी हैप्पी ने स्थानीय पुलिस में एक्टिवा चोरी की रपट दर्ज करवाई है जिसका एफआईआर नंबर सं. 538 तिथि 08 दिसंबर 2024 थाना चंडीमंदिर [3] में दर्ज करवाई है। उक्त केस में नए जाँच अधिकारी पृथ्वी सिंह (मोब. 91-8818000120) नियुक्त किए हैं! जांच अधिकारी चोरी हुए एक्टिवा को खोजने में हर साधन सोर्स यूज़ कर रहे हैं। पुलिस को भरोसा है कि जल्दी ही नाडा गुरुद्वारा की पार्किंग से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों का यह गिरोह पुलिस शिकंजे में होगा। अल्फा न्यूज़ इंडिया की पब्लिक से भी पुरजोर अपील है कि वह चोरों को खोजने व जेल पहुंचाने में पुलिस कर्मियों की हर सम्भव सहयोग समर्थन करें।। ऐसे शातिर चोर धार्मिक स्थलों की पवित्रता और गरिमा पर कलंक लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

156970

+

Visitors