चंडीगढ़ 28 नवंबर आरके विक्रमा अनिल शारदा प्रस्तुति — सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ अपने महंगे शौकों के लिए जाना जाता है। दशक भर से ज्यादा समय से चंडीगढ़ में वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबर लेकर लोग अपनी प्रेस्टीजियस इमेज़ रखते हैं। सीएच 01सीएक्स 0001रुपये 20 लाख 70 हजार में बिकने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। ये कार से भी महंगा बिक गया । तकरीबन 3 दिन तक ई-नीलामी खूब जोर शोर से चली। दूसरा नंबर 8.90 लाख में बिका। वीआइपी नंबरों को लेकर लोगों में क्रेज देखने को मिला। चंडीगढ़ में कारों से भी महंगे नंबर खरीदे गए हैं। चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल में चार पहिया वाहनों के वीआईपी नंबर की नीलामी में यहां सभी रिकॉर्ड टूट गए। एक शौकीन ने सीएच 01-सीएकस-0001 नंबर प्लेट 20 लाख 70 हजार रुपए में खरीदी। मजेदार रहा कि यह कीमत कार की कीमत से भी ज्यादा है। चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण (RLA) की नीलामी में प्रशासन को कुल मिलाकर 01 करोड़ 92 लाख 69 हजार रुपए मिले हैं। स्थानीय लोगों में वीआईपी नंबरों की खरीद के लिए जबरदस्त क्रेज और उत्साह देखा गया।