इस्लाम मज़हब की दरगाह के नाम पर बुजुर्ग महिला से ठगी, आरोपी फरार

Loading

चंडीगढ़ 26 नवंबर- अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति— स्थानीय सेक्टर 43 के गोल्डन ट्यूलिप होटल के पीछे बने हुए घर के बाहर आज दोपहर बाद करीब 12:30 बजे ठगी की घटना सामने आई हैं। मिली जानकारी मुताबिक एक बुजुर्ग महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी दो औरतों सहित एक लड़की ने उनसे बातचीत शुरू की। उन्होंने खुद को इस्लाम मज़हब की किसी दरगाह से बताया और बुजुर्ग महिला से आत्मीयता से कहा कि अगर वह अपनी सोने की कानों की बालियां उतारकर उन्हें दे। तो उसके घर परिवार में बरकत मिलेगी। बुजुर्ग महिला सम्मोहित हो उनके झांसे में आकर जैसे ही अपनी सोने की बालियां उतार ही रही थी। तभी उनमें से एक महिला ने बालियां हाथ से झपट लीं। इसके बाद आरोपी महिलाओं की तिकड़ी एक ऑटो में सवार होकर फरार हो गयीं। उक्त घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग महिला ने चंडीगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सेक्टर 36 थाना पुलिस ने मुस्तैदी से से मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी । पुलिस एरिया में आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। और इस्लाम मजहब की दरगाह के नाम पर ठगबाजी करने वाली तिकड़ी आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है। आपको बताते चलें कि समय-समय पर चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारी चंडीगढ़ बाशिंदों को सावधान करते रहते हैं कि किसी भी अजनबी से कोई बात ना करें। अगर बातचीत करनी है। तो उचित डिस्टेंस मेंटेन रखें। खबर लिखे जाने तक सोने की बालियां कितने वजन की और कितनी भारी कीमत की थीं और मजहबी ठगबाज महिलाएं क्या-क्या ठग कर ले गई हैं। अभी पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है। इन महिलाओं के पकड़े जाने पर और भी ठगबाजी की घटनाओं से पर्दा फाश होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

239341

+

Visitors