बाबैन, 24 सितंबर (राकेश शर्मा) : पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने किसान, मजदूर व अन्य वर्गों से वायदे किए थे लेकिन सत्ता में आने पर भाजपा उन वायदों को पूरा करने में खरी नहीं उतरी। क्योंकि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट, पंजाब के समान वेतन देना जैसे सभी वायदे हवा हो चुके हैं और किसानों के हित की बात करने वाली भाजपा फसल बिमा योजना लागु करके किसानों पर आर्थिक बोझ डालने का काम कर रही है। कैलाशो सैनी बाबैन में रामेश्वर सैनी के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा लाडवा हलके के गांवों का दौरा करेंगे और उसी दौरान वे गांव मोरथला, संघौर व बुढा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन कार्यक्रमों में कार्यकत्र्ता बढ चढ कर पहुंचें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता का मोह भंग हो चुका है और प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस ही जनता की भावनाओं पर खरी उतर सकती है। उन्होंने कहा कि जिस जनता ने अच्छे दिन आने की चाह में भाजपा को वोट देकर सत्ता सौंपी थी आज वही जनता स्वयं को ठगा सा महसुस कर रही है। भाजपा सरकार में वृद्धों को 2000 रूपए के स्थान मात्र 1400 रूपए पैंशन प्रतिमाह मिल पा रही है। जबकि 2000 रूपए पैंशन देने का भाजपा ने वृद्धों को वायदा किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा के सारे वायदे खोखले निकले है और प्रदेश के लोग बिजली, पानी की समस्या से परेशान है। इस अवसर पर जस्सी कंदौली, पिंटू बरगट, धनपत शर्मा, माम चंद, श्यामलाल दिल्लीमाजरा, रणधीर सैनी व अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।