एंटी करप्शन सोसायटी ने शहीदे आजम की जयंती पर मंचित किया देशभक्ति का नाटक

Loading

चंडीगढ़/मनीमाजरा ; 1 अक्टूबर ;एनके धीमान /करणशर्मा :--- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनीमाजरा में एंटी करप्शन सोसायटी (रजि.) द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी का जन्मदिन के उपलक्ष्य में बड़े हर्षोल्लास रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यकम्र का शुभारंभ शहीद भगत सिंह के चित्र पर फूल माला अर्पित कर के किया गया। एंटी करप्शन सोसाईटी के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया और कहा कि आज हम देशभक्तों की कुर्बानियों को भूलते जा रहे हैं। आज बेशक भारत को विदेशी शासकों से स्वतंत्रता मिल गई है परंतु फिर भी हम भ्रष्टाचार और गरीबी के गुलाम है। हमें शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी से प्रेरणा लेकर इस बुराई के विरूद्ध संघर्ष का बिगुल बजाना चाहिए। देश के हर नौजवान को स्वंय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी और अन्य स्वतंत्रता सैनानियों जैसी भावना भर लेनी चाहिए। उन्होने कहा कि भारत को स्वतंत्र करवाने के लिए शहीद-ए-आजम भगत सिंह और अन्य स्वतंत्रता सैनानियों ने देशवासियों के उज्जवल भविष्य का सपना देखा था और इसके लिए अपनी जाने कुर्बान कर दी। हमें उनके सपने को साकार करना चाहिए। 
इस मौके पर महार्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के बच्चौं ने देश भक्ति पर आधारित संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  उन्होने देश भक्ति गीत गाए तथा देश प्रेम के गीतों की तर्ज पर डांस पेश किया। दी नेश्नल ऐ.डी कल्ब की ओर से भगत सिंह के जीवन पर आधरित एक नाटक के मंचन से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन पर एंटी करप्शन सोसाईटी के प्रेस सेक्रेटरी मनोज शर्मा, ने सभी उपस्थित लोगो का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में दी नेश्नल ऐ.डी कल्ब मनीमाजरा के अध्यक्ष प्रेम डाबरा, निदेशक देविंद्र शर्मा (राणा) और शिव ठाकुर द्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा सहयोग दिया गया। इस दौरान  स्माइलिंग माईलस्टोन अस्पताल की डा.मनु स्मृति द्वारा दांतों का मुफ्त चेकअप कैंप लगाया गया ! 
इस मौके पर 1971  की भारत पाक लड़ाई दौरान अपूर्व साहस दिखाने वाले  गलेंटरी अवार्ड विजेता राम सिंह जी को एंटी करप्शन सोसाईटी की ओर से सम्मानित किया गया। जिन्होने पाकिस्तान के जंगी जहाज को महज थ्री नॉट थ्री की राईफल से ही मार गिराया था। इनके साथ साथ समाज सेवी काजल मंगलमुखी को उनके सामाजिक कार्यों के लिए, शिक्षा के क्षेत्र मे स्टेट अवार्ड विजेता राम सिंह, गोग्रास मिशन के लिए महत्वपूर्ण काम करने वाली संस्था हिंद संग्राम परिषद के मनीमाजरा चेयरमैन एम.एस बिम्वरा व उप-चेयरमैन इंद्रजीत धिमान को भी सम्मान चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर परवीन शर्मा, स. बलवीर सिंह, जगगू सिंह सैनी, डा. बी आर शर्मा, एंटी करप्शन सोसाइटी के भोला सागर, अवतार सिंह सैनी, विनोद अग्रवाल, बलजीत ढिल्लों, सुशील जैन, मनोज ग्रोवर, कृष्ण लाल बबर, स.सुभाष सिंह, लवली मनचंदा, सुभाष धीमान, सुदेश गाबा, भुपेंद्र कौर, सुरिंद्र कौर, पुष्पींदर कुमार पिंटू नुजवां सभा के प्रधान रुपिंदर सिंह गोल्डी, सुक्खी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132866

+

Visitors