पठानकोट ; 20 अक्टूबर ; कँवल रन्धावा ;— पठानकोट के कानवां अड्डे के पास किसानों व् आढ़तियों ने पठानकोट अमृतसर नैशनल हाईवे को जाम कर फ़ूड अधिकारी व् शैलर मालिकों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया व् नारे वाजी वि की किसानों व् आढ़तियों ने आरोप लगाया की शैलर मालिक किसानों व् आढ़तियों को धान की कीमत 60 से लेकर 120 रुपए तक कट लगा कर कम दे रहे है और दूसरी तरफ जब इस सबंध में फ़ूड अधिकारी पठानकोट से बात की गई तो उन्होंने उनकी बात सुनने के जगह उल्टा उनको ही धमकाना शुरू कर दिया जिसके चलते आज उन्होंने पठानकोट अमृतसर नैशनल हाईवे जाम कर इनके ख़िलाफ़ रोष प्रदर्शन किया है किसानों की मांग थी की जब तक कोई बड़ा अधिकारी व् फ़ूड अधिकारी आकर उनसे माफ़ी नहीं मांगेगा तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा किसानों व् आढ़तियों ने करीब 10 -30 बजे नैशनल हाईवे जाम किया था जो 2 -3 घंटे तक जारी रहा इस जाम के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई यहां तक की मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस वि वीच फंसी रही जिस को मुश्किल से निकाला गया इस जाम को खुलवाने के लिए पुलिस प्रसाशन ने बहुत कोशिश की पर किसान व् आढ़ती अपनी मांगों पर अड़े रहे इसके बाद पठानकोट के तहसील दार सुभाष भरद्ववाज वि इस जाम को खुलवाने के लिए पहुंचे पर व् वि कामजाब नहीं हुए आखिर कर फ़ूड अधिकारी को वहां आना ही पड़ा व् उसने माफ़ी मांगते हुए किसानों व् आढ़तियों की मांगों को मानते हुए जाम खुलवाया इस सबंध में गुरनाम सिंह शीना प्रधान आढ़ती यूनियन ने मीडिया से बात करते हुए कहा की उन्होंने किसानों के साथ मिल कर हाईवे जाम किया था कियूकी शैलर मालिकों की और से धान की कीमत कम दी जा रही थी व् जब इस सबंध में उन्होंने फ़ूड अधिकारी से बात की तो उन्होंने वि उल्टा उन्हें ही धमकी दी की व् उन लोगों पर मामला दर्ज कर देंगे इसी के चलते उनकी और से आज हाईवे जाम किया गया था पर अब फ़ूड अधिकारी की और से उनकी मांगे मानते हुए माफ़ी मांग ली गई है जिसके चलते अब जाम खोल दिया गया है।
उधर मौके पर पहुंचे पठानकोट के तहसीलदार सुभाष भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसानों व् आढ़तियों की मांगों को मान लिया है व् इनको किसी भी तरह की कोई परेशानी भविष्य में नहीं आएगी। ……
> > >
> > > BIte 1 …….गुरनाम सिंह शीना प्रधान आढ़ती यूनियन
> > >
> > > Bite 2 ……सुभाष भरद्ववाज तहसील दार
> > >
> > >
> > > BIte 1 …….गुरनाम सिंह शीना प्रधान आढ़ती यूनियन
> > >
> > > Bite 2 ……सुभाष भरद्ववाज तहसील दार
> > >