डीएलएसए द्वारा 1 नवंबर से 26 नवंबर तक गांव-गांव जाकर किया जाएगा जागरूक:नेहा नौहरिया

Loading

Alpha News India
पैनल के वकील व पीएलवी देंगे ग्रामीणों को कानून की जानकारी
कुरुक्षेत्र  :22 अक्तूबर : राकेश कुमार शर्मा ;— ग्रामीण क्षेत्र में कानून की जानकारी के बारे में जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 1 नवंबर से 26 नवंबर तक वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर जागरूकता कैम्प लगाएं जाएंगे। इस माह में लगने वाले कैम्पों के लिए डीएलएसए द्वारा शैडयूल जारी किया है।
> जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नेहा नौहरिया ने बताया कि आम आदमी को कानून के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। जिसके कारण वह अपने अधिकार व कर्तव्य से वंचित रह जाते है। इसके लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय स्तर से जिला स्तर तक आम आदमी को कानून के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयास किए है। इन प्रयासों में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव व शहरों में कानूनी जागरूकता कैम्प लगाएं जाते है और तुरंत लोगों को न्याय मिले इसके लिए समय-समय पर लोक अदालते लगाई जा रही है। इतना ही नहीं न्यायालयों के बोझ को कम करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। यह लोक अदालत 12 नवंबर को होनी प्रस्तावित है। इस लोक अदालत में सभी मामलों को शामिल किया जाएगा। यह राष्ट्रीय लोक अदालत उप-मण्डल स्तर तक लगाई जाएगी। लोक अदालतों में किसी भी पक्ष को न्याय के लिए कोई धन नहीं देना पडता बल्कि दोनों पक्षों की आपसी रजामंदी से न्याय किया जाता है।
> सीजेएम नेहा नौहरिया ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नवंबर माह में वैन के माध्यम से लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करने के लिए रोस्टर बनाया है। इस रोस्टर के अनुसार 1 नवंबर को एडवोकेट हरप्रीत सिंह, पीएलवी जोगिन्द्र कौर, 2 नवंबर को बारवा में एडवोकेट जसविन्द्र पाल सिंह व पीएलवी सलिन्द्र कुमार, 3 नवंबर को खानपुर रोडान में एडवोकेट अनिल कुमार मैहला व पीएलवी गुरविन्द्र कौर, 4 नवंबर को गांव लुखी में एडवोकेट पंकज शर्मा व पीएलवी रवि कुमार, 5 नवंबर को गांव अजराना कलां में एडवोकेट प्रिंस आर्य व पीएलवी सलिन्द्र कुमार, 6 नवंबर को गांव हसनपुर में एडवोकेट  विकास तौमर व पीएलवी रामप्रसाद, 7 नवंबर को किरमिच गांव में एडवोकेट हरपाल सिंह व पीएलवी संदीप कुमार, 8 नवंबर को कुलनपुर गांव में एडवोकेट रविन्द्र रवि व पीएलवी वीर ङ्क्षसह, 9 नवंबर को बडथला गांव में एडवोकेट राजेश कुमार व पीएलवी तेजपाल, 10 नवंबर को बाबैन गांव में एडवोकेट  असीम जैन व पीएलवी संदीप कुमार, 11नवंबर को गांव संघौर में एडवोकेट अशोक राणा व पीएलवी गुरविन्द्र कौर, 12 नवंबर को गांव मोरथला गांव में एडवोकेट अमित शर्मा व पीएलवी जोगिन्द्र कौर, 13 नवंबर को गांव रामशरण माजरा में एडवोकेट पीटरमसी व पीएलवी वीर ङ्क्षसह, 14 नवंबर को गांव कालवा में एडवोकेट कृष्ण कुमार व पीएलवी तेजपाल, 15 नवंबर को गांव नंगौली जटान में एडवोकेट मंजू शर्मा व पीएलवी रामप्रसाद, 16 नवंबर को गांव नखरोजपुर में एडवोकेट कुलदीप सिंह व पीएलवी प्रेम चंद  गांव में ग्रामीणों को कानून के बारे में जानकारी देेंगे।
> इसी प्रकार उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को गांव कसीथल में एडवोकेट जतिन्द्र कौर व पीएलवी गुरविन्द्र कौर, 18 नवंबर को गांव लखमडी में एडवोकेट गौरव कुमार व पीएलवी जोगिन्द्र कौर, 19 नवंबर को गांव खेडी डबलान में एडवोकेट सुभाष शर्मा व पीएलवी सुमन, 20 नवंबर को गांव दुगारी में एडवोकेट डा. कुलदीप सिंह व पीएलवी संदीप कुमार, 21 नवंबर को गांव बाखली में एडवोकेट शेखर कपूर व पीएलवी तेजपाल, 22 नवंबर को गांव बपदा में एडवोकेट अमित कुमार भौरिया व पीएलवी रामप्रसाद, 23 नवंबर को गांव बडशामी में एडवोकेट ओमप्रकाश व पीएलवी सलिन्द्र कुमार, 24 नवंबर को बीड मथाना में एडवोकेट अमनदीप कौर व पीएलवी जोगिन्द्र कौर, 25 नवंबर को गांव सोंटी में एडवोकेट सरोज सैनी व पीएलवी वीर सिंह, 26 नवंबर को गांव डबखेडा में एडवोकेट प्रवीण चौपडा व पीएलवी रवि कुमार को गांव में कानून के बारे में जागरूक करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132343

+

Visitors