नई दिल्ली– 6 अगस्त–अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति— नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी की काउंसलर आरती चावला है।राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी की काउंसलर है।एक चर्चित हादसे के बाद से लापता है। इनकी अभी मात्र एक बिल्डिंग मिली है राजेंद्र नगर में जो कि कायदे कानून को ताक पर रखकर बनायी गई है। उनकी सरकार आम आदमी पार्टी के दौर में इनकी बिल्डिंग अवैध बतायी जा रही हैं। आम आदमी पार्टी की उक्त आरती चावला काउंसलर की सालाना आय बस सिर्फ 3.50 लाख रुपए हैं। लेकिन इनके पास दस करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है। ध्यान रखें कि सुशांत लोक में 4800-4800 स्क्वायर फीट के दो बंगले हैं। डीएलएफ़ गॉल्फ़कोर्स में एक फ्लैट भी है। बाकी संपत्तियां कहां-कहां है इसका पता इस मामले में सफेद हाथी साबित होने वाले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और एनफोर्समेंट डिपार्मेंट पता करेंगे। आप की आरती चावला तो कमाल की नेता है। अपने एफिडेविट में ये कानूनन दावा करती है कि इन्होंने डेढ़ करोड़ के लोन अपने दोस्तों को दे रखे हैं। और 2.5 करोड़ के लोन दोस्तों से ले रखे हैं। आरती चावला के पास तीन तीन कमर्शियल बिल्डिंग्स हैं। राजेंद्र नगर में आम आदमी पार्टी के लोग बताते हैं कि मैडम का कोचिंग का धंधा खूब फल फूल रहा है। अब जाँच के दायरे में समझो आ ही गई है। तो बेचारी दबंग लीडर के हाथ पैर भी खूब फूल रहे हैं। लाख लांछण पार्टी एल जी पर लगाये या एलजी पार्टी पर लगाये।। लेकिन क्या इस एरिया के काउंसलर की कोई ज़िम्मेदारी नहीं बनती? इतनी संपत्ति कैसे कमाई गई? कौन हैं ये वो लोग जिनको खूब लोन दिया जा रहा है। और उनसे लोन लिया भी जा रहा है? तीन तीन कमर्शियल बिल्डिंग से आने वाली आय क्या सिर्फ़ 3.50 लाख रुपए ही है। इस सवाल का जवाब तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और एनफोर्समेंट डिपार्मेंट ही ज्यादा बेहतर दे सकते हैं।।