चंडीगढ़ ; 15 दिसम्बर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—-पंजाब विधानसभा के अगले साल चुनाव होने के चलते बढ़ती सर्दी में पार्टियों और उनके कार्यकर्ताओं में खूब जोश गर्माहट भरने का काम शुरू हो चूका है ! बेवफा नेता पाले बदलने हो गए हैं ! आज पंजाब प्रदेश कांग्रेस आई के सूबा प्रधान और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आज सब अफवाहों को दरकिनार करते हुए 61 उम्मीदवारों के नामों पर पक्की मोहर लगा दी है !
और सियासी गलियारों में कानाफूसी और सेटलमेंट्स सहित गोटियां सेटल करने की कवायद पे रंग चढ़ने लगा है ! खुद कैप्टन पटियाला से जलांधर सेन्ट्रल से राजिंदर बेरी व् कपूरथला से राणा गुरजीत सिंह मैदान में कूदे हैं ! जलांधर वेस्ट और नार्थ सहित कैंट टिकटों का आबंटन अभी क्लियर नही हुआ है ! दरअसल, चयनकर्ताओं के लिए पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में आये कदावर लीडर्स को प्रेफरेंस देने से समीकरण पार्टी के अपने ही बिगड़ने न पाएं सो उहापोह की स्थिति बन चुकी है ! हालाँकि कैप्टन के मुताबिक ये कोई बात नहीं है सबके लिए पार्टी पहले और सबसे ऊपर है और रहेगी !
बहुजन समाज पार्टी ने भी पंजाब में विस् चुनावों के मद्देनजर अपने 22 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है ! ये बीएसपी की तीसरी लिस्ट है और जुझारू कर्मचारी नेता अमरीक सिंह बागड़ी को
भी जलांधर केंट से उम्मीदवार बनाया गया है ! मोहाली से प्रिंसिपल सरबजीत सिंह तो तरनतारन से डीआईजी सेवानिवृत अंनतजीत सिंह व् गिदड़बाहा से शीला रानी व् फिरोजपुर से पूर्ण भट्टी धुरी से भोला सिंह व् हरगोविंद पुर से गुरमीत सिह आदि सहित 22 के नामों पर मोहर जड़ दी है !