पंचकूला- 16 जून- हरीश शर्मा/अश्वनी शर्मा – सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट ने ठंडी मीठी नमकीन लस्सी का लंगर पंचकूला: में लगाया । सिद्ध जोगी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला के तत्वाधान में प्रत्येक मास के ज्येष्ठ रविवार को आयोजित सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन लगाने की कड़ी में ठंडी मीठी व नमकीन लस्सी की छब्बील का आयोजन सेक्टर 11-14 मुख्य सड़क के किनारे पंचकूला में किया गया । इन दिनों पड रही भयंकर गर्मी से बचने के लिए शरीर को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ की आवश्यकता रहती है यदि हम ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे तो शरीर गर्मी की चपेट में आ सकता है और हम विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हो सकते हैं इसी लिए सिद्ध जोगी सेवा चरीटेबल ट्रस्ट ने फैसला लिया था कि गर्मी के इस मौसम में ठंडी मीठी व नमकीन लस्सी की छबील का आयोजन किया जाए । इस छबील पर भारी संख्या में आने जाने वाले लोगों ने रुक कर ठंडी मीठी व नमकीन लस्सी से अपनी प्यास बुझाई । इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य प्रवक्ता मीना विक्रांत शर्मा ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए हर सामाजिक संस्थाओं व समाजसेवियों को इस तरह की छवील का आयोजन करना चाहिए ताकि लोगों को गर्मी के मौसम में राहत मिल सके। सिद्ध जोगी सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट की प्रधान सीमा चौधरी, सचिव रजनी शर्मा, मधु कनौजिया, आंचल, अंजू ,इंदु, माता लक्ष्मी देवी, हिंद संग्राम परिषद् रजि से पंडित आरके शर्मा, अशोक कुमार, हरकेश शर्मा, हेमंत शर्मा , हरीश , ऊमेश शर्मा आदि ने सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई।।