चंडीगढ़/ मनाली- 15 जून- आरके विक्रमा शर्मा /परिणीता शर्मा — हिमाचल प्रदेश में यातायात व्यवस्था कितनी दुरुस्त मुस्तैद है यह जगजाहिर है। आज से कुल्लू ट्रैफिक पुलिस ने बबेली और कटराई में आइटीएमएस कैमरे की मदद से निर्धारित गति सीमा 65किलमीटर प्रतिघंटा वाहन चलाना, बिना हलमेट, सीट बेल्ट ना लगाना, ट्रिपल राइडिंग करना इन सब के करने पर चालान काटे जाएंगे। जिला कुल्लू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वाहन चालान नियम अनुसार करें। वह चालान से बचें। और अपनी व दूसरों की लाइफ भी सेव करें। पुलिस अभी तक कुल्लू नेशनल हाईवे 3 पर मोटर वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वालों पर उक्त कैमरों की मदद से ही निगरानी कर रही थी। लेकिन यह ट्रायल बेस था। आज से सभी के नियम तोड़ने पर चालान काटने शुरू कर दिए। यह चालान मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत किए जाएंगे।