टेर्र टेढ़ा ट्री गिगम व प्रशासन सोए कुम्भकरणी नींद टेंशन फ्री

Loading

चंडीगढ़ 10 जून –*आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा — स्थानीय सेक्टर 49 डी हाउसिंग बोर्ड फ्लैट मकान नंबर 2965 से लेकर 2970 के सामने एक पेड़ जो की बिल्कुल झुक चुका है उक्त पेड़ों के नीचे तकरीबन 10 गाड़ियां पार्क होती हैं ।और यह जर्जर पेड़ कभी भी गिर सकता है। और बड़ा जान माल का नुक़सान करता हादसा हो सकता है। प्रशासन को कई बार मौखिक व लिखित शिकायत किया गया। मगर इस पर कोई भी बनती कार्रवाई नहीं की। कई मर्तबा शिकायत की गई कोई समाधान नहीं हुआ। यहां किसी भी प्रकार का जानी माली नुकसान हुआ तो कानूनन जिम्मेदारी प्रशासन और निगम की होगी।। अब तो प्रशासन और निगम मैनपॉवर कम होने का रोना भी नहीं रो सकते हैं। फिर बुनियादी जरूरतों की अनदेखी क्यों की जाती है। मौके पर मिले रेजिडेंट पुनीत महाजन ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही एक दिन जरूर पड़ेगी भारी। मौत के साए में रहना बनी हम सब की लाचारी।। वास्तव में यहां के रेजिडेंस दहशत की ज़िंदगी जी रहे हैं ऊपर से बरसात का मौसम भी शुरू होने वाला है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160417

+

Visitors