चंडीगढ़ 22 मई अल्फा न्यूज इंडिया :— चंडीगढ़ में गुंडागर्दी का आलम यह है कि बदमाश लोग पुलिस पर तो हमले करते रहे हैं।लेकिन यही दुस्साहस इतना बढ चुका है कि प्रेस पत्रकारों फोटोग्राफरों और वीडियो ग्राफरों पर भी होना आम बात हो गई है। पिछले कुछ सप्ताह पूर्व सेक्टर 25 कॉलोनी में विनोद कुमार तुषावर (परमजीत कुमार) पत्रकार पर बुरी तरह से हमला कर उसे अधमरा किए जाने की वीडियो उक्त पत्रकार द्वारा वायरल की गई थी। उस वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा थ था कि पत्रकार बोलने की स्थिति में भी नहीं था। इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता के मुताबिक कार्यवाही की थी!! आज बुधवार शाम को एक स्थापित रहे प्रेस फोटोग्राफर पंकज राजपूत पर कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया और उन्हें बुरी तरह से जख्मी किया गया । इस हमले में पंकज राजपूत की दीदी पर भी हमलावरों ने हाथ उठाया और बुरी तरह ज़ख़्मी किया भाई बहन को अभिभावक उपचार के लिए गवर्नमेंट मल्टीस्पेलिटी हॉस्पिटल सेक्टर १६ अमरजेंसी में लायें। खबर लिखे जाने तक पंकज राजपूत का बॉडी एग्जामिन करते हुए डॉक्टर इलाज में व्यस्त है। इस बारे में अधिक पुष्ट जानकारी की प्रतीक्षा है। पीड़ित जल्दी ही वारदात के एरिया के सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में अपनी कंप्लेंट दर्ज करवाएगा। इसको लेकर पत्रकारों में रोष बढ़ना स्वाभाविक है अब पुलिस और प्रेस और पब्लिक मिलकर समाज के लिए ग्रहण बन गए इन गुंडे-बदमाशों असामाजिक तत्वों को सबक सिखाएं। और पब्लिक भी खुलकर पुलिस को सहयोग करें ताकि भविष्य में ऐसी हिंसक वारदत की कोई पुनरावृति ना हो। इस मामले में पहले हुए हमले की समाज सेवक नरेंद्र चौधरी ने भी निंदा करते हुए उचित पुलिस कार्यवाही की मांग का समर्थन किया था। पंकज राजपूत अस्थाई तौर पर अर्थ प्रकाश के लिए भी फोटो ग्राफर के नाते काम कर रहे हैं।