“इक मुलाक़ात” पड़ेगी 300 से 500 रूपये में शेखर सुमन व् दीप्ती नवल की

Loading


चंडीगढ़ ; 13 फरवरी ; आरके विक्रमा शर्मा/मोनिका शर्मा/एनके धीमान  ;—अगर कोई कहे कि फ्राइडे को होने वाली इक मुलाकात  अब 300 रूपये से लेकर 500 रूपये तक पड़ेगी तो महंगाई के दौर और नोटबन्दी के चलते वाक्य ही ये मुलाक़ात खूब महंगी होगी ! अब आप  सब ज्यादा दिमाग के घोड़े न दौड़ाएं हम बात कर रहे हैं स्थानीय सेक्टर 18 स्थित टैगोर थियेटर में आगामी 17 फरवरी को “”इक मुलाकात”” नाटक की !  नाटक का  मंचन का डिपार्टमेंट ऑफ़ कल्चरल अफेयर्स यूटी चंडीगढ़ द्वारा आयोजित किया जायेगा ! इसके मंचन में टेगोर थियेटर सोसायटी की साँझ भी रहेगी ! निर्देशन जानेमाने सैफ हैदर हसन और कलाकारों में बालीबुड के आ भिनेता निर्देशक और राजनीतिज्ञ शेखर सुमन और अभिनेत्री दीप्ती नवल मुख्य भूमिकाओं में अपने फन का इजहारा करेंगे ! नाटक शाम को 6-30 बजे शुरू होगा !   नाटक की टिकटें आज से 10-00 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हुईं ! प्रति दर्शक टिकट का कीमत तीन सौ रूपये से लेकर पांच सौ रूपये तक रहेगा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

178858

+

Visitors