आवारा कुत्ते हुए खूंखार,बच्चे होते डॉग बाइट्स के शिकार

Loading

चंडीगढ़ : 17 फरवरी ; राजन मलिक/अल्फा न्यूज़ इंडिया :—- देश की सबसे शिक्षित और पीसफुल सिटी सुरक्षित चंडीगढ़ में आये दिन आवारा कुत्तों की तादाद और डॉग् बाइट्स की समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं | सेक्टर 30 की निवासी हिमानी ने बताया कि  वो पार्क में अपने बच्चे के साथ बैठी थी और बच्चा खेल रहा था तभी चुपके से दो आवारा कुत्ते उसके बच्चे पर झपट पड़े! ये गनीमत समझो कि वक़्त पर मुस्तैदी दिखाते हुए  बच्चे को बचा लिया गया |  कुछ समय पहले मनीमाजरा में भी ऐसा हादसा हो चुका है कि कुत्तों ने एक बच्चे को नोच डाला था ! और उसको गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था | हिमानी के होशियारी ने उसके बच्चे को बचा लिया | हिमानी का कहना है कि पहले भी ऐसा हो चुका है और उसने प्रशासन से इसके बारे में शिकायत भी की थी, प्रशासन की गाड़ी आयी और एक चक्कर लगाकर चली गयी,और अपने फर्ज सहित जवाबदेही और जिम्मेवारी से निवृत हो गए | लेकिन शहर में आतंकी कुत्तों का कहर और दहशत आज भी सर चढ़  के बोलती है ! सेक्टर-30 के निवासियों का कहना है कि रात को वो बाहर भी नहीं निकल सकते और दिन में भी कुत्ते आते-जाते उन पर भौंकते हैं और उनकी गाड़ियों के पीछे-पीछे भागते हैं | जब हिन्द न्यूज़ के एडिटर ने इसके बारे में चंडीगढ़ मेयर से बात कि तो उनका कहना हैं कि यह सिर्फ सेक्टर-30 की ही समस्या नहीं बल्कि पूरे चंडीगढ़ की है और इससे निपटने के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाये जाएंगे |कुछ अरसा पहले बुड़ैल के निवासी सतनारायण शर्मा का पुत्र सैक्टर 45 डी डांस की ट्यूशन लेने गया था वहीँ एक आवारा कुत्ते ने बच्चे को काटा था और खूब लहूलुहान कर दिया था ! बच्चे अक्सर इन आवारा कुत्तों की हिंसा का शिकार होते हैं ! नगर निगम कब अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागेगा ये तो वक़्त ही बताएगा !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133569

+

Visitors