संविधान और लोकतंत्र का हनन कांग्रेस की पुरानी रिवायत : संजय टंडन

Loading

चंडीगढ़(08052024 अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क) भाजपा लोकसभा उम्मीदवार संजय टंडन ने कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश के संविधान और लोकतंत्र की हत्या की गई। मगर अब कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र को खतरा होने की बात कहकर जनता को गुमराह कर रही है। संजय टंडन ने यह वक्तव्य बुधवार को सेक्टर-26 सब्जी मंडी और जिला न्यायालय सेक्टर-43 में आयोजित सार्वजनिक जनसभाओं में दिया। *टंडन का आरोप : लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को प्रधानमंत्री न बनाकर सबसे पहले की गई संविधान से छेड़छाड*टंडन ने कहा कि जब 1947 में देश आजाद हुआ तो गांधी और नेहरू परिवार ने अपने स्वार्थों के लिए लोकतंत्र की हत्या की। गांधी ने पारिवारिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनाया गया। इसके बाद 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तानाशाही तरीके से देश में आपातकाल घोषित किया। विपक्ष की आवाज को दबाते हुए उनके नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया। यही नहीं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को भी बख्शा नहीं गया और उसकी आवाज दबाई गई।टंडन ने तिवारी पर हमला बोला कि उस समय कांग्रेस को संविधान और लोकतंत्र की याद नहीं आई,जब बेहरमी से लोकतंत्र की हत्या की गई। यही नहीं कांग्रेस ने चुनी हुई राज्य सरकारों के अधिकारों के साथ भी खिलवाड़ किया। 50 से ज्यादा बार विधानसभाओं को भंग किया गया। उन्होंने अधिवक्ताओं को आह्वान किया कि कानूनी विशेषज्ञ के तौर पर संविधान से वे अच्छी तरह वाकिफ हैं। कांग्रेस का केवल एक ही मकसद है सत्ता हथियाना, उनके पास न तो नेता है न नीति है और न ही कोई नियम है।*कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी*भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस के पास चुनावी मुद्दों की कमी है। कांग्रेस उम्मीदवार विकास के मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहे हैं, केवल संविधान और लोकतंत्र खतरे की दुहाई देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र को मजबूती मिली है और देश का मान-सम्मान बढ़ा है।*सब्जी मंडी दुकानदारों को लंबित मुद्दे हल कराने का आश्वासन*सेक्टर-26 सब्जी मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए संजय टंडन ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि लंबित मुद्दों और मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मंडी में बुनियादी ढांचे को मजबूती देने और स्वामित्व वाली खुली जगह पर शेड की अनुमति और सुविधाएं मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामबीर भट्‌टी, शक्ति प्रकाश देवशाली, देवेंद्र बबला, दलीप शर्मा, अंकू राणा, सुनील और निक्कू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।*जिला बार एसोसिएशन ने दिया टंडन को समर्थन*सेक्टर-43 स्थित जिला न्यायालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन ने टंडन को समर्थन किया। कानूनी विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए टंडन ने सभी मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने का आश्वसान दिया। इनमें अधिवक्ताओं के लिए चैंबर और पार्किंग की मांग प्रमुख है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित खुल्लर ने टंडन का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर परमिंद्र सिंह,दिनेश गोयल, विकास सहगल,बीएस सैनी,प्रदीप बेदी,साहिल आनंद व राजेंद्र सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158869

+

Visitors