कुरुक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग के आदेशानुसार अवैध शराब तस्करों और विक्रेताओं के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने गत दिवस थाना शहर थानेसर और सदर थानेसर के अंतर्गत आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग पांच मामले दर्ज कर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 45 बोतल अवैध देसी, 16 हाफ अंग्रेजी शराब, 60 पव्वे और 8 बोतल बीयर बरामद करने में सफलता प्राप्त की।इस बारे में जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत दिवस पुलिस द्वारा शहर में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इस कड़ी में पहले मामले में पुलिस ने गौरव कुमार को 3 बोतल और 40 पव्वों के साथ सिरसला रोड नजदीक शिव मंदिर कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया। इसी प्रकार दूसरे मामले में पुलिस ने बलविंद्र सिंह पुत्र दयाल सिंह जाति सैणी वासी कलाल माजरा को वशिष्ठ कालोनी कुरुक्षेत्र से 15 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। तीसरे मामले में पुलिस ने मदन लाल पुत्र दरिया राम वासी लायलपुर कालोनी कुरुक्षेत्र को वशिष्ठ कालोनी कालरा पार्क से को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 17 बोतल देसी शराब, 16 हाफ अंग्रेजी शराब और 8 बोतल बीयर बरामद करने में सफलता हासिल की। एक अन्य मामले में पुलिस ने रमेश कुमार उर्फ काली पुत्र मदन लाल वासी लायलपुर कालोनी मोहन नगर थानेसर को 10 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों के खिलाफ थाना शहर थानेसर में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य मामले में थाना शहर थानेसर के अंतर्गत पुलिस ने धर्मपाल पुत्र बाबु राम वासी छारपुरा को पिपली चौक से शराब पीकर सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।कुरुक्षेत्र, 4 मार्च :राकेश शर्मा
पुलिस ने गत दिवस लाडवा थाना के अंतर्गत धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति के खाते से 20372 रुपये निकलवाने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बारे में पुलिस को दी अपनी शिकायत में रामेश्वर दास वर्मा पुत्र हंसराज वर्मा वासी मेहरा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके एस.बी.आई. बैंक के खाते से ए.टी.एम. का प्रयोग कर 20372 रुपये निकलवा लिये। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
गहने और नक्दी चोरी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकुरुक्षेत्र, 4 मार्च :राकेश शर्मा
पुलिस ने गत दिवस थाना शहर थानेसर के अंतर्गत कुबेर कालोनी थानेसर से एक मकान में घुसकर वहां से गहने और नक्दी चोरी करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बारे में पुलिस को दी अपनी शिकायत में हरप्रीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह वासी कुबेर कालोनी थानेसर ने बताया कि गत दिवस अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोडक़र वहां से सोने के गहने और 70 हजार रुपये नक्दी चोरी कर ले गये। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। थाना शहर थानेसर में ही एक अन्य मामले में पुलिस को दी अपनी शिकायत में सनोज पुत्र छोटु राम वासी गौरखपुर उत्तर प्रदेश हाल वासी वशिष्ठ कालोनी कुरुक्षेत्र ने बताया कि गत दिवस दो अज्ञात युवक एक मोटरसाइकिल नंबर एच.आर. 07 एफ. 0854 पर सवार होकर आये और उसके घर के सामने उसकी पत्नी के हाथ से उसका मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गये।
पुलिस चौकी सैक्टर-7 में अधिवक्ता ने लगवाया आर.ओ.कुरुक्षेत्र, 3 मार्च :राकेश शर्मा
गत दिवस अधिवक्ता अरुण कुमार ने अपनी समाज सेवी भावना का परिचय देते हुये अपनी कमाई से सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र पुलिस चौकी में पुलिस कर्मचारियों और लोगों के लिये पेयजल व्यवस्था के लिये आर.ओ. लगवाया। उन्होंने चौकी प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह की मौजूदगी में चौकी में आर.ओ. भेंट किया।इस बारे में जानकारी देते हुये अधिवक्ता अरुण कुमार ने बताया कि समाज सेवा करना एक नेक कर्म है। इंसान को अपनी नेक कमाई में से अवश्य ही मानव सेवा के लिये भी कुछ ना कुछ खर्च करना चाहिये। इसी सोच के चलते वे अक्सर समाज सेवा के लिये तत्पर रहते हैं। अपनी इसी भावना से प्रेरित होते हुये उन्होंने पुलिस चौकी में आर.ओ. लगवाने की व्यवस्था की। इस अवसर पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने उनके इस सामाजिक योगदान के लिये उनका धन्यवाद किया।