हरिद्वार:—11जनवरी 2023:- आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा अनिल शारदा राजेश पठानिया हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा प्रस्तुति ÷ राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बीएचईएल, हरिद्वार के तत्वावधान में राजभाषा विभाग द्वारा विश्व हिंदी दिवस-2023 धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर बीएचईएल में “प्रभागीय काव्य गोष्ठी” आयोजित की गई!! जिसमें महाप्रबन्धक (डब्ल्यूईएंडएस, टीबीएम, एसएंडओएम) श्री नवीन कौल ने सभी रचनाकारों को सम्मानित किया । इससे पहले महाप्रबन्धक (वाणिज्य, ईसीएंडपी, एसएएस) श्री सुनील कुमार सोमानी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया I
अल्फा न्यूज़ इंडिया ने विश्व हिंदी दिवस पर सभी देशवासियों सहित विदेशों में भी हिंदी का सम्मान करने वालों को दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। और कामना की कि जल्दी ही हिंदी राष्ट्रीय भाषा के मंच पर विराजमान हो।।