चंडीगढ़:-01 जनवरी 23:- आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा/अनिल शारदा+राजेश पठानिया/अश्विनी शर्मा प्रस्तुति:——-आज नववर्ष के प्रथम दिवस और प्रथम रविवार श्री दुर्गा मंदिर सेक्टर 41/ए में हर वर्ष की तरह पहले इतवार को बाबा जी की चौकी तथा हिमाचली धाम (भंडारा ) का आयोजन किया गया। जिसमें गुणगान श्री हरि ओम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ संकीर्तन एवं सेवा मंडल धनास के सहयोग से बड़ी धूमधाम से मनाई गई।। जिसमें श्रद्धालुओं ने खूब आनंद उठाया तथा हिमाचली धाम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बहुत ही बड़ तादाद में श्रद्धालुओं ने हिमाचली धाम में हिमाचली व्यंजनों का लुफ्त उठाया।। हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के मेहनती ईमानदार और कर्मठ प्रधान पृथी सिंह प्रजापति ने नववर्ष की मंगल बेला पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दीं। हालांकि उन्होंने कहा कि भारतीयों का देसी साल चैत्र मास में ही प्रारंभ होगा। लेकिन हमें दूसरों को भी सम्मान करने का अपने धर्म से ज्ञान मिलता है। यही हिंदुत्व का संस्कार है।