चंडीगढ़ ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;——स्थानीय चंडीगढ़ प्रशासन के ऐ सी एफए राजनदेव शर्मा ने अपने सेक्टर 22 ऐ स्थित गृह स्थान पर सर्वकल्याण हेतु बाबा बालक नाथ पौणा हारी जी चौंकी का बड़ी आस्था व् श्रद्धाभाव से आयोजन करवाया ! इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पूजा दीहर वृन्दा ने बताया कि समाज में नकारात्मक सोच और कार्यशैली सहित रोग, ईर्ष्या व् हिंसा आदि से समाज और मानवता को बचाये रखने की मनोरथ लिए परिवार ने जगत कल्याण हेतु बाबा बालक नाथ शाहतलाई वाले की चौंकी उनके अनन्य भक्त तरसेम शर्मा जी ने अपनी मंडली द्वारा सम्पन्न करवाई ! भक्ति सागर के सैलाब में उपस्थित जन जन ने जब बाबा बालक नाथ जी,पौणाहारी दूधाधारी के जयकारे लगाए और वातावरण जयघोषों से धर्ममय हो गया ! बाबा बालक नाथ जी के जीवन संबंधी और गोरखनाथ के छलावे की पूरी कथा को बड़े कर्णप्रिय शब्दों से भेटों में गा गा कर बाबा की संगतों निहाल किया ! भक्त तरसेम शर्मा यशोगीत भेंट में गाया कि बाबा बालकनाथ जी भगवान भोलेनाथ शंकर जी का तीसरा अवतार हैं ;पहला अवतार कार्तिकेय जी दूसरा दत्तात्रेय जी और तीसरा बाबा बालकनाथ जी हैं ! उक्त धर्म प्रवाहित गंगा में पूर्व शिअद भाजपा समर्थित सरकार यशपाल शर्मा सुरेंद्र जी हुकुम सिंह भरत शर्मा और अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा और डीसीओ से मोना शर्मा माता लक्ष्मी शर्मा और सब से बड़े बुजुर्ग माता कौशल्या देवी ने आस्थावानों के साथ बाबा जी की चौंकी में मत्था नवाया और जीवन को धन्य किया ! बाबा जी चौंकी में समाज के चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारीयों व् कर्मचारियों ने सर्वकल्याणकारी गुणगान वाली चौंकी में समूलियत की !