चंडीगढ़ ; 12 अप्रैल ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-बैंक खाते धारक जरा सम्भलें और वक़्त निकालें ताकि लेबर डे के बाद परेशानी का सबब पेश न आये ! जिन बैंक अकाउंट धारकों ने अपने अकाउंट को अपने आधार कार्ड नंबर से लिंक कर लिया वो तो सुखद रहते हुए बैंक सुविधा का भरपूर लाभ उठाएंगे ! पर जो अभी बैंक खाते को अपने आधार से जोड़ने में असफल रहे हैं उन सबके लिए पहली मई से बैंक सुविधा टेढ़ी खीर बन कर रह जाएगी ! बैंक अपने धारक का खाता ब्लॉक करने का अधिकार अमल में लाएंगे ! वर्ष 2014-15 के बीच खुले बैंक खातों के धारक तत्काल प्रभाव से केवाईसी डिटेल्स और अपने आधार कार्ड नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करें ! बैंक के आला अधिकारी ने बताया कि ये कार्यवाही हर बैंक में एक्टिव रहेगी और सच बात तो ये है कि करना और करवाना बैंक प्रशासन की भी मजबूरी भी बनती जा रही है ! क्योंकि, आय कर विभाग ने अपने तेवर तरेरे हैं और बैंक भी आय कर विभाग के आदेशों को मानने को विवश हुआ और अपने खाता धारकों को सतर्क करने में जुट गया ! विभाग की माने तो वहीँ खाता एक्टिव रहेगा जो आने वाली 30 अप्रैल तक फॉरन टेक्स कॉम्लायन्स एक्ट के तहत तमाम खाता संबंधी विवरण देना अनिवार्य होगा ! अगर ऐसा नहीं करेंगे तो बैंक और दूसरी फाइनेंस अदायरे आपका बैंक खाता तुरंत प्रभाव से बंद कर सकते हैं और फिर धारक द्वारा संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाने पर ही बैंक की तमाम सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे ! पर ये सब उन पर लागू रहेगा जो खाते फॉरेन टेक्स कम्प्लायंस एक्ट की परिधि में आते होंगे ! इसके लाभ के बारे में बात करते हुए एसबीआई के एक अधिकारी विवेक सहगल और पवन मदान और पीएनबी के अधिकारी मि० गिरधर ने कहा कि ये सब टेक्स की बड़ी छोटी चोरी को रोकने में बखूबी कामयाबी दिलाएगा ! और कानून के दायरे से बाहर रहकर बैंक खतों का दुरूपयोग करने पर भी कड़ी नजर रखेगा और अंकुश लगेगा !