पठानकोट ; 17 अप्रैल; कंवल रंधावा ;—स्थानीय सिविल हॉस्पिटल में डाक्टरों को उस समय हफरा तफरी मच गई जब सिविल हॉस्पिटल में एक 14 साल की नाबालिक लड़की हॉस्पिटल में अपनी डालिविरि के लिए पहुंची जिस की खराब हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसकी जान को बचाते हुए नबालिक द्वारा एक बच्ची जन्म दिया गया जिसके बाद एस एम् ओ ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुरे मामले का खुलासा हुआ की पीड़ित लड़की कठुआ की रहने वाली है जिसके साथ पिछले कुछ महीनो से बिहार के एक युवक द्वारा दुष्कर्म किया जा रहा था जिसकी शिकायत कठुआ पुलिस ने दर्ज भी की है और युवक को गिरफ्तार भी किया हुआ है फिलहाल डाक्टरों द्वारा नाबालिक और उसकी बच्ची दोनों को बचा लिया है !——- इस बारे में बात करते हुए पीड़िता की माँ ने कहा की एक युवक था जो मेरी बेटी को गर्ववती कर भाग गया है उन्होंने कहा की हमारी तरफ से युवक को बताया भी गया लेकिन फिर भी उसने मेरी बेटी को नहीं अपनाया ! ——-इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल हस्पताल के एस एम् ओ ने हमारे पास कठुआ से एक प्रेग्नेंसी केस रैफर होकर आया था गर्ववती बच्ची की उम्र 14 साल है और सातवें महीने में उसकी डिलीवरी के होने के कारण बच्चे की हालत खराब है जिसे एस एस यू मशीन में रखा गया है!