धार्मिक स्थल पर श्रद्धालु की युवती ने काटी जेब पुलिस ने हजारों रुपए सहित किया गिरफ्तार

Loading

चंडीगढ़/जयपुर-4 अगस्त :- राजेश पठानिया/ अनिल शारदा/ एडवोकेट विनीता शर्मा प्रस्तुति:—- धन लोलुपता के चलते आज के दौर में मंदिर जाना खतरे से खाली नहीं है। और धार्मिक स्थलों पर जेब कतरे, भिखारी दहशतगर्द आदि तत्वों का होना पुलिस की नाकामी की ओर इशारा करता है। लेकिन पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती हैं। यही बात राजस्थान जयपुर की पुलिस ने प्रमाणित की है। कि वह जन सेवा में अग्रणी पंक्ति की पुलिस में शुमार है। जयपुर पुलिस की इस उपलब्धि के लिए अल्फा न्यूज़ इंडिया ने उन्हें दिल से बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है।

पुलिस उपायुक्त उत्तर अनिल देशमुख के अनुसार 2 अगस्त को परिवादी उदित गर्ग ने लिखित में रिपोर्ट दी थी कि वह अपने माता पिता के साथ खोले के हनुमान जी दर्शन करने गया था। दर्शन करते समय रात को मेरी पैंट की पीछे वाली जेब में रखे कुल ₹47000 किसी ने निकाल लिए इस पर गलता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

माल की बरामदगी एवम मुल्जिमानो की गिरफ्तारी बाबत सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के सुपर विजन में एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बाबूलाल हेड कांस्टेबल और कानि. मनोहर, श्रीनिवास महिला कांस्टेबल ज्योति की टीम गठित गई।

थानाधिकारी गलता गेट मुकेश कुमार ने बताया कि नैना देवी जगतपुरा निवासी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹33,500 बरामद कर जब्त कर लिए गए हैं। मंदिरों के बाहर संख्या बुजुर्ग अपाहिज बुजुर्ग महिलाएं बच्चे और युवतियों की भारी भरकम तादाद बेरोजगारी के और तो इशारा करती ही है साथ ही मंदिरों की सुरक्षा पर भी पुलिस की मुस्तैदी को लेकर प्रश्नचिन्ह लगाती है।। संताली हजार रुपया में से पुलिस ने ₹33500 बरामद किए हैं और बाकी रकम भी बरामद करने लंबित है। युक्ता ने 13000 ₹500 कहां खर्च किए या छुपा रखे हैं पुलिस यह भी पता लगाएगी और साथ ही आज तक उसने किन धनाढ्य लोगों की जेबों पर हाथ साफ की है इसका भी सिलसिलेवार खुलासा करेगी।

पुलिस की इस नायाब उपलब्धि के लिए अल्फा न्यूज़ इंडिया ने तमाम अधिकारियों और सिपाही कर्मचारी तक को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132074

+

Visitors