नौसिखिया स्वामी मेहनत लगन निष्ठा अथक प्रयासों की कद्र नहीं जानता

Loading

चंडीगढ़:- 7 अगस्त :-आर के विक्रम शर्मा/ अनिल शारदा/  राजेश पठानिया प्रस्तुति:—–*मेहनती Employee* का मतलब क्या ???

 

उत्तर : *तेजपत्ता*

 

कोई भी सब्जी बनाते समय सबसे पहले उसे ही डाला जाता है और पूरे समय वो सब्जी के साथ रहता है

लेकिन…

उसी सब्जी को परोसते ओर खाते समय सबसे पहले उसे ही खींचकर बाहर फेंका जाता है !!!

😭😭😇😇

*सफल Employee* का मतलब क्या ???

उत्तर: *हरा धनिया*

 

उसे पता ही नहीं होता है कि क्या बन रहा है और सब्जी बन जाने के बाद उसे परोसने के समय डाला जाता है

और…

फिर सब्जी के सारे स्वाद का श्रेय उसे ही दिया जाता है !!!

😀😀😜😜😂😂

एक प्रकार और है

 

*चतुर Employee*

वो हींग की तरह होता है जो केवल नाम के लिये चुटकी भर काम में हाथ लगाता है लेकिन चखने वाले के हाथ में गहरी (चाटुकारिता की) खुशबू छोड़ जाता है। अंत में वही अच्छी Rating और recomendation पाता है।

♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

और कुछ Employee अदरक की तरह होते हैं जिन्हें शुरू में ही कूटा जाता है और जब चाय (Organisation) में स्वाद आ जाता है तो छान के बाहर निकाल दिया जाता है…॥

 

🙏सत्य वचन 🙏 लेकिन मानते नहीं क्योंकि जानते सभी हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159805

+

Visitors