चंडीगढ़ ; 1 मई ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—-स्थानीय सैक्टर 7-8 मध्यमार्ग चौंक से प्रातः 11 बजे सरोवर पथ की ओर एक शांतिपूर्ण पदयात्रा मार्च निकाला जाएगा।
मार्च के उपरांत महामहिम राज्यपाल पंजाब को प्रधानमंत्री के नाम पाकिस्तान की जेलों में बंद सैनिक युद्धबन्दियों , देश भक्तों ओर निर्दोष भारतीय कैदियों की रिहाई के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन केवल पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों के ख़िलाफ़ भारत सरकार से वांछित उचित योग्य क़ानूनी करवाई के लिए आग्रह किया जाएगा। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष सीमित के तत्वाधान में उपरोक्त शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाली जाएगी। जिसका नेतृत्व श्री प्रदीप पाटिल “खंडापूरकर’ (महाराष्ट्र से) करेंगे और एक 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगे। इस शांतिपूर्ण पदयात्रा में संघठन के सभी प्रदेशों के प्रतिनिधि एवं सदस्य शिरक़त करेंगे। इवेंट कवरेज के उपरांत सेक्टर 30 ए, लुबाना भवन, चंडीगढ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2 बजे आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष एवं संघठन के वरिष्ठ पदाधिकारी संबोधित करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में संगठन के आगामी कार्यक्रम एवं नई घोषणा की जाएगी।