सडक़ दुर्घटना के अलग अलग मामलें मे दो व्यक्तियों की मौत

9 total views , 1 views today

सडक़ दुर्घटना के अलग अलग मामलें मे दो व्यक्तियों की मौत  

कुरूक्षेत्र 4 मई :- राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया :——थाना पेहवा में सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत का मामला दर्ज किया गया जिसमें पुलिस को दी अपनी शिकायत में धर्मजीत सिह ंपुत्र रत्तन राम वासी बाखली ने बताया कि दिनांक 3-5-17 को राम लाल पुत्र कालीका वासी राजगंज जिला रायबरेली यू पी किसी काम से बस स्टैंड मोहनपूर से जा रहा था तो एक अज्ञात व्हीकल जिसका चालक नाम व पता नामालुम अपने वाहन को गफलत व लापरवाही से चला रहा था उसने अपने वाहने से सीधी टक्कर राम लाल को मार दी जिसमें रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई है। आरेपी के खिलाफ कानूनी कार्यावाही की जावे। जिसपर पुलिस ने थाना पेहवा में मामला दर्ज कर जॉच आरम्भ कर दी है।
<—–अल्फ़ा न्यूज इंडिया के कुरुक्षेत्र जिला से रिपोर्टर राकेश शर्मा ———–}
एक अन्य मामले में थाना सदर थानेसर में पुलिस को दी अपनी शिकायत में सरदीप सिहं पुत्र गुलजार सिहं वासी गांव समानी ने बताया कि दिनांक 2-5-17 को शक्ति भोग मिल समानी के सामने दो अज्ञात कारों की टक्कर में एक अज्ञात व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया और एन एल जे पी हस्पताल में ईलाज के दौरान उस अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसपर पुलिस ने अज्ञात व्हीकल चालक के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर जॉच आरम्भ की दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

187586

+

Visitors