जिला पठानकोट ; 17 मई ; कंवल रंधावा ; —— पंजाब सरकार द्वारा लोगो की सुविधा के लिए अनथक
प्रयास कर रही है ताकि लोगो बेहर सरकारी सुविधा मिल सके लेकिन कई विभागों के कुछ अधिकारी और कर्मचारी ऐसे भी है जो सरकार से वेतन तो पूरा लेते हैं लेकिन काम में लेट लतीफी दिखाने से बाज नहीं आ रहे जिस से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और ऐसा ही कुछ आज पठानकोट के जिला प्रबंधकीय कॉप्लैक्स में देखने को मिला जहां आज डीसी पठानकोट ने सभी विभागों में औचक चैकिंग की जिसमें 29 अधिकारी एवं कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए डीसी ने सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों को कारण बतायो नोटिस जारी किया है जिस अधिकारी का जवाब सतोष जनक नहीं पाया गया उनकी शिकायत आला अधिकारीयों की जायेगी !
इस बारे में जानकारी देते नीलिमा कुमारी, डीसी पठानकोट ने कहा कि आज हमारी तरफ से सभी जिला अधिकारीयों के दफ्तरों की चेकिंग की गई ! जिसमें अधिकारीयों सहित 31 कर्मचारी गैर हाजिर पा गए है ! जिन्होंने छुट्टी नहीं ली हुई थी ! और इसके चलते हमारी तरफ से इन अधिकारीयों को कारण बतायो नोटिस जारी किया गया !