पंचकूला:-31 मई:- हरीश शर्मा/ करण शर्मा प्रस्तुति:—अवैध वसूली मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं सहित तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 4 करोड़ 63 लाख रुपए की नगद राशि और काफी मात्रा में सोने के गहने सहित दो पिस्टल और 697 ग्राम अफीम बरामद किए।
अवैध वसूली मामले में आज फिर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एनडीपीएस एक्ट आर्म्स एक्ट व मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमें फाइनेंसर अनिल भल्ला की पत्नी अंजू भल्ला अनिल भल्ला की पुत्रवधू अंजलि भल्ला अंजली भल्ला का भाई गौरव शामिल हैं। पुलिस मामले में आगामी जांच में जुट गई है। और भी मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है ! डीसीपी सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर यह पता लगाया जाएगा कि क्या वह गाड़ी में यह सारा सामान लेकर भागने की फिराक में तो नहीं थे। इसके अलावा नशीला पदार्थ व पिस्टल मामले में भी आगामी पूछताछ की जाएगी। और चार करोड़ 63 लाख की नगदी व काफी मात्रा में जो गोल्ड ज्वेलरी मिली है उसके बारे में भी पूछताछ की जाएगी*।।
कृपया चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें!
www.alphanewsindia.in