![]()
चंडीगढ़ :29 अप्रैल: आरके विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा+ करण शर्मा/राजेश पठानिया:— हरियाणा प्रांत के मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार के खेल मंत्री संदीप सिंह की गाड़ी का एक्सीडेंट आज तकरीबन शाम ढले हुआ। गाड़ी नंबर एच आर 78 सी 0100 में खेल मंत्री का भाई विक्रमजीत सिंह था। गुप्त गाड़ी की चपेट में मोटरसाइकिल पर दो सवार युवक बुरी तरह से चपेट में आ गए और एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई खबर लिखे जाने तक दूसरा मोटरसाइकिल सवार मौके पर तड़प रहा था। हैरत की बात है कि मंत्री के भाई को चोट लगी थी। लेकिन इतनी गंभीर नहीं थी। जितनी मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह जख्मी को गंभीर चोटें लगी हुई थीं। लेकिन मंत्री के भाई के साथी उस की तरफ अधिक ध्यान देते दिखाई दिए। जबकि मृतक और घायल की तरफ तो किसी ने मुंह तक भी नहीं किया। यह स्पष्ट बात वायरल हो रही वीडियो में भी साफ दिखाई दे रही है कि किस को प्राथमिक चिकित्सा की जरूरत है। और किसे दी जा रही है।
मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ज़ोरदार टक्कर लगी। और सड़क पर उनका मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके वारदात पर ही एक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरे सवार को बुरी तरह जख्मी हालत में ही आदेश हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने इस घायल के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है कि उसकी जान बचेगी या नहीं।

