चंडीगढ़ ; 1 जून ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—–श्री राधा माधव मंदिर सेक्टर-34 चंडीगढ़ द्वारा 31 मई और 1 जून को आठवां वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस आयोजित किया गया। मंदिर द्वारा यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है। बुधवार 31 मई को प्रातः 7 बजे से देव प्रतिमाओं का अभिषेक, पूजन व श्रृंगार किया गया और 8 बजे हवन आयोजित हुआ। इसके बाद सायः 3 बजे से राजपुर मण्डली द्वारा कीर्तन किया गया जिसका हज़ारों भक्तों ने आनंद उठाया।
यह कार्यक्रम मंदिर में बनाए गए नए हॉल में आयोजित हुआ। वीरवार 1 जून को प्रातः 11 बजे से श्री राजीव शास्त्री जी गोहाना वाले ने भजन-संकीर्तन की प्रस्तुति पेश की जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चंडीगढ़ मेयर आशा जसवाल जी और भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन जी ने शिरकत की। मंदिर की प्रधान चंद्र डेहरा ने आशा जसवाल, संजय टंडन और एरिया काउंसलर रविंदर कौर गुजराल का पुष्प देकर स्वागत किया। इस मौके पर संजय टंडन ने घोषणा की कि मंदिर में आगे होने वाला पहला भंडारा मेरी तरफ से आयोजित किया जाएगा। इसके बाद अतिथियों ने दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक आयोजित भंडारे में हज़ारों भक्तों के साथ भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। अंत में चंद्र डेहरा ने मेयर आशा जसवाल, संजय टंडन और रविंदर कौर गुजराल सहित मंदिर के नए हॉल को तैयार करने वाले व्यक्तियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।