चंडीगढ़ :- 23 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा /अनिल शारदा/राजेश पठानिया:—- चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारी आज शनिवार रात बुडैल जेल के आसपास के क्षेत्र में बम मिलने की खबर से काफी मुस्तैद दिखाई दिए। लेकिन चंडी मंदिर से सेना के एक्सपर्ट्स को बुलाया गया। ताकि बम को निष्क्रिय किया जाए। और इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस ने राहत की सांस ली है।
चंडीगढ़ आज शनिवार देर रात गये सेक्टर-45 स्थित बहुचर्चित बुड़ैल जेल की दीवार के पास ही एक टिफिन बम मिलने से समूचे शहर में हडक़ंपसा मच गया। जैसे ही बम मिलने की सूचना मिली। वैसे ही एसएसपी कुलदीप चहल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। और मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि अधिकारियों का मानना है कि इसे टिफिन बम कह सकते हैं। आर्मी को बुला लिया गया है। दमकल विभाग, ऑपरेशन सेल और मोहाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। चंडीगढ़ के साथ सटे हुए पंजाब के जिला मोहाली के एसएसपी भी मौके पर मुस्तैदी से सक्रिय दिखाई दिए। यह बंब यहां कब से पड़ा है। किस तरह यहां तक पहुंचा है। क्योंकि बुडैल जेल में इस वक्त भी आतंकवादी कैद है। लेकिन बुडैल जेल की सिक्योरिटी हाई प्रोफाइल सिक्योरिटी है। बुडैल जेल ब्रेक कांड के बाद से यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। इस तरह की टाइट सिक्योरिटी रखी गई है। लेकिन इस बम ने एक बार फिर गुप्तचर एजेंसियों को और सरकार की मुस्तैद सीआईडी सीबीआई आदि पर लोगों की नजरें टिका दी हैं। देखना है बम को निष्क्रिय करने के बाद बम को यहां तक लाने वाले को कानून किस तरह से निष्क्रिय करता है। और सजा के दंड प्रावधान तक पहुंचाता है।।