बोलेरो गाड़ी हुई चोरी, बैटरी चुरा गाड़ी वहीं छोड़ शातिर हुए फ़ुर्र

Loading

मोहाली:- 18 अप्रैल ;—राजेश पठानिया +अनिल शारदा:— मोहाली से आज शाम एक प्राइवेट वाहन चोरी होने का समाचार सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ!! और इसी के चलते कुछ ही घंटों बाद यह गाड़ी सही सलामत गांव के बाहर से बरामद हुई!! इस घटना के बारे में अधिक जानकारी अल्फा न्यूज़ इंडिया को देते हुए कांग्रेस आई के युवा नेता राजवीर सिंह राजी ने बताया कि मोहाली के वार्ड नंबर 12 निज्जर चौक गाड़ी बोलेरो पीबी 658 9465 चोरी हुई थी जहां से यह बोलेरो कमर्शियल गाड़ी चोरी हुई थी वहां से महज 50 60 फुट दूर ही पुलिस बूथ भी है लेकिन पुलिस का खौफ इन चोरों के हौसले गिराने में नाकाम रहा और चोर बड़ी मुस्तैदी से बिना किसी भय के बोलेरो गाड़ी को चोरी कर ले गए।

लोगों ने अपने मोबाइलों के व्हाट्सएप पर यह खबर देखें तो आगे से आगे एक दूसरे को बिना वक्त गवाए फॉरवर्ड करते चले गए। बोलेरो गाड़ी को हरे रंग का प्लास्टिक का रास्ता डालकर टोचन करके चोरी किया गया। और बाद में चार-पांच घंटों बाद यह गाड़ी झांझेडी गांव के पास खड़ी पाई गई। पास जाकर गहनता से निरीक्षण करने पर पाया गया कि गाड़ी में से सिवाए बैटरी के कुछ भी चोरी नहीं किया गया है। और इसकी सूचना क्षेत्र में एस एच ओ  को भी उपलब्ध करवा दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159021

+

Visitors