पानी के लिए संघर्ष, मोटरें लगाने बाद भी नल सूखे, 30 परिवारों को 4 दिन बाद मिला 2-2 बाल्टी पानी

Loading

 पानी के लिए संघर्ष, मोटरें लगाने बाद भी नल सूखे, 30 परिवारों को 4 दिन बाद मिला 2-2 बाल्टी पानी 

पठानकोट ;  3 जून  ;कँवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया  :—– पठानकोट के गांव बुंगल स्थित मोहल्ला गन्दरोड़ी में पेयजल की समस्या से भारी परेशान लोगों ने आज वाटर एंड सेनिटेशन विभाग के खिलाफ जम्म कर रोष प्रदर्शन किया।लोगों ने बताया कि पानी की ये समसया पिछले दो साल से यूँ ही बरकरार है । जबकि उच्च अधिकारियों और हल्का विधायक के पास जाकर गुहार लगा चुके हैं ,मगर किसी ने कोई हल नहीं निकाला। रोष प्रदर्शन करते हुए मदन लाल, मनोहर लाल, जयपाल, पंकज कुमार, अशोक कुमार, देस राज,बिहारी राम, अजित राम, कलाशो देवी, राज देवी, दर्शना देवी, बीना देवी, मोहिन्द्रो देवी, उषा देवी, चम्पा देवी, शीला देवी आदि ने बताया कि बीते कल मोहल्ला वासियों के रोष को देखकर आज विभागीय कर्मचारियों ने पानी छोड़ा है मगर वह भी घरों तक नहीं पहुंचता । जिस कारण लोगों ने नाल घरों से बंद करा कर बाहर गलियों में कर दिए हैं !मगर तब भी पानी नहीं मिल रहा । लोगों ने पानी। प्राप्ति के लिए नया ढंग निकलने की कोशिश की, मगर वो भी विफल रही ! लोगों ने पानी के नल पर मोटरें लगा कर पानी खींचना चाहा  ! मगर नल से पानी की जगह हवा ही निकली, क्योंकि ज्यादा मोटरों के कारण सब को पानी मिलना सम्भव नहीं था । अब मात्र एक दो नल में मोटर के जरिये पानी आ रहा है जहां से 30-35 परिवार मात्र एक एक बाल्टी पानी पीने के लिए ले रहा है। लोगों ने बताया कि 4 दिन बाद पानी देखने को नसीब हुआ है।
लोगों ने सारी समसया पूर्व सरपंच व जिला प्रधान भाजपा किसान सेल जसबीर सिंह से मिल कर सारी समस्याएं बताई जिस पर उन्होंने मौके पर स्थिती दरख कर एस डी ओ को इस समसया का तुरंत हल करने को कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157382

+

Visitors