पुलिस ने पीटा पुत्र, मां मेडिकल और इंसाफ़ के लिए रही गिड़गिड़ा

Loading

चंडीगढ़:–25 मार्च:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:— जहां यूपी में धौंसबाजी गुंडागर्दी बेकसूर असहायों पर हाथ उठाने वालों को सबक सिखाने के लिए दूसरी बार भगवाधारी बाबा आदित्य नाथ जी योगी खबर लिखे जाने के ठीक 9-10 घंटे बाद बतौर मुख्यमंत्री दूसरी बार शपथ लेंगे। वहीं दो राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ यानि शांति और न्याय प्रिय एक शिक्षित शहर में खाकी वर्दीधारी पुलिस वालों ने 1 मां के पुत्र को बेरहमी से पीटा!! बदहवास होकर मां अपने बेटे को जख्मी हालत में लेकर कथित तौर पर गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल चंडीगढ़ लेकर इमरजेंसी वार्ड में पहुंची। जहां उसकी उचित सुनवाई नहीं हुई। तो उसने कई मीडिया वालों को फोन घुमाया। मीडिया वालों ने उसे सांत्वना दी। और हर हाल में उसकी मदद का भरोसा भी दिलाया।

खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला के पुत्र को पुलिस ने पीटा तो क्यों पीटा?? किसके कहने पर कहां कब किस जुर्म के लिए पीटा यह सब अभी रहस्यमई ही है। पीड़ित बच्चे की मां का नाम गीता जो कि मनीमाजरा की रहने वाली है। बाकी विवरण की प्रतीक्षा है। अभी यह भी सुनिश्चित नहीं हो पाया है कि सेक्टर 16 अस्पताल स्थित पुलिस चौकी से इस मामले की जानकारी मिलेगी या मामला कहीं और पुलिस स्टेशन का है। अभी भी स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। अभी तमाम आधी अधूरी अपुष्ट जानकारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159060

+

Visitors