इंडोपाक बार्डर पर लगी बैटरी की चोरी ने सुरक्षा इंतजामों की खोली पोल,चारों ओर भय का महौल
चंडीगढ़/पठानकोट : 16 जून : आरके विक्रमा शर्मा /कंवल रंधावा ;—–भारत पाक सीमा के पास उज्ज दरिया पर बने पुल पर लगी बैटरी चोरी होने से सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई है ! यानि कि फिर लापरवाही के चलते बड़े हादसे की सम्मत बढ़ रहा देश कभी भी दिल दहलाने वाली घटनाओं से दहलने को तैयार रहे ! यहाँ सुरक्षा को देखते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण ये पुल आखिर किस मुस्तैदी की राह देख रहा है ! पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में आतंकीयो ने इसी पुल की आड़ लेकर क्या गुल खिलाया था जगजाहिर रहा ! एयरबेस हमले के डेढ़ साल बाद ही इंडो पाक सीमा के साथ लगते इलाको की सुरक्षा की चकाचौंध फीकी क्यों कर पड़ने लगी जाँच का विषय बन चुका है ! उधर जब मनला डीसी पठानकोट के संज्ञान में लाये तो उनके मुताबिक जल्दी ही सुरक्षा के मद्देनजर उक्त पुल की सभी लाइटस जल्द ठीक कारबाई जाएंगी ! -पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद इंडो पाक बार्डर के साथ लगते पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए थे ! जो कि समय बीतने के साथ साथ ढीले पड़ते जा रहे हैं ! अगर बात करें बामियाल सेक्टर में बहते उज्ज दरिया पर बने पुल की, तो सुरक्षा के नजरिये से ये पुल बहुत एहम रहा है ! क्योंकि ये पुल इंडो पाक बार्डर से मात्र दो किलोमीटर दूरी पर है ! और एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकियों ने इसी की आड़ ली थी ! जिसके चलते इस पर सुरक्षा के नजरिये से जो सोलर लाइट लगाई गई थी,वह अब यां तो पंछियों के घोंसलों में तब्दील हो गयी है ! यां फिर चोरो द्वारा उनकी बैटरी चोरी कर ली गयी हैं ! जिसकी ओर कभी प्रशासन का किस सामाजिक संस्था देशभक्त होने का राग अलापने वाले एनजीओज का भी अभी तक किसी ने ध्यान ही नही दिया !
जबकि डी सी पठानकोट ने उक्त पुल पर लगी लाइटों को ठीक करबाने की बात की ! उज्ज दरिया पर बने पुल, जिस पर एयरबेस पर हुए हमले के बाद मिले सबूतों के आधार पर आतंकी इसी रस्ते से एयरबेस में घुसे थे ! इन्हीं खतरों को देखते हुए रात के समय रौशनी के लिए बड़ी लाइट्स लगाई गई थीं ! जो की डेड साल खत्म होने के साथ साथ अब बुझने या टिमटिमाने लगी हैं ! इस पुल पर लगी कुछ लाइट खराब हो चुकी हैं ! कब से हुई ये भी बताने को कोई संबंधित अफसर या कर्मचारी आदि तत्पर ही नहीं है ! कुछ कीमती लाइट्स की बैटरी चोरी हो गई हैं ! और कुछ पर पंछियों ने अपने घोंसले बनाये हुए है ! इसके बारे में स्थानीय निवासियों ने हमारे संवाद दाता टीम के साथ बात करते हुए कहा कि जहां पर लाइट होनी बहुत लाजिमी है ! जोकि सुरक्षा व्वयस्था के नजरिये से भी अहम रोल अदा करती है ! इसके इलाबा इस पुल के दोनों तरफ पुलिस नाके होने चाहिए ! जो कि अभी तक तो कतई ही संभावना नहीं है ! और सुरक्षा को कभी भी सेंध लगाई जा सकती है! इस लिए इसी पॉइंट पर जबरदस्त नाके भी लगाए जाने चाहिए ! -दूसरी तरफ जब इस बारे में डी सी पठानकोट से बात की गई तो उन्होंने माना कि इस पुल पर लाइटें वाक्य ही खराब हैं ! यां फिर कुछ शरारती तत्वों की ओर से चोरी कर ली गई हैं ! जिसके पीछे कारण ये भी है कि वहां पुल पर किसी तरह की सुरक्षा नाका न होना ऐसी घटनाओं को घटित होने का सबब बनता है और क्राइम रेट्स बढ़ाने में मददगार बनता है ! इस लिए हमारे संवाद दाता के सुझाव पर अमल डीसी नीलिमा जी ने शुरू करवाया ! पुलिस प्रशासन से भी बात की गई है ! कि इस पुल पर नाका स्थाई तौर पर लगाया जाए ! तांकि लाइट के साथ साथ आने जाने वालों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा सके !