चंडीगढ़ / अबोहर:- 19 फरवरी : अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क/ धर्मवीर शर्मा राजू:— मतदान केंद्र पर दूल्हा और दुल्हन की इन विधानसभा चुनावों में विशेष आवभगत हेतु स्थानीय प्रशासन ने कई खास पुख्ता इंतजाम किए हैं।
2022 के विधानसभा चुनाव आयोग ने खास निर्देश जारी किए हैं कि मतदान के लिए अगर कोई दूल्हा या दुल्हन पहुंचते हैं। तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने दिया जाए। दरअसल 20 फरवरी को अबोहर में इस दिन शादी समागमों की भी भरमार है।
मतदान केंद्र पर दूल्हा और दुल्हन लाइन में लगकर वोटिंग नहीं करेंगे।
कल,,,, बीस फरवरी, यानी लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार मतदान का दिन है। साथ ही विवाह के लिए भी इस सीजन का अंतिम शुभ मुहूर्त भी इसी दिन है। मतदान और ‘कन्यादान’ दोनों के लिए यह दिन महत्वपूर्ण है। ऐसे में चुनाव आयोग ने खास निर्देश जारी किए हैं कि मतदान के लिए अगर कोई दूल्हा या दुल्हन पहुंचते हैं। तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने दिया जाए। दरअसल, 20 फरवरी को अबोहर में इस दिन शादी समागमों की भी भरमार है। शहर के प्रमुख पैलेसों में बुकिंग फुल है। जबकि शादी के लिए पूजन विधिपूर्ण करवाने वाले पंडितों के पास भी एक ही दिन 6 से 9 विवाह सामागमों की बुकिंग है।
एक अनुमान के अनुसार अकेले अबोहर शहर में ही स्थित बड़े मैरिज पैलेसों में दिन व रात के विवाह समागम बुक हैं, जबकि कई लोग ऐसे भी है जो बड़ा होटल व पैलेस बुकिंग नहीं होने से सार्वजनिक जगहों व कम्यूनिटी सेंटरों में शादी समागम करवा रहे हैं। इन सबसे बीच जिला प्रशासन व चुनाव आयोग भी सतर्क है। उसने हिदायत दी है कि पोलिंग बूथों में अगर कोई विवाहिक जोड़ा पहुंचता है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर वोट डालने की व्यवस्था करे। चुनाव आयोग ने सभी पोलिंग बूथों पर स्टाफ को दूल्हा-दुल्हन को प्राथमिकता के आधार पर वोट डलवाने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। इसलिए दूल्हा या दुल्हन को पहले वोट डालने दी जाएगी।
20 के बाद 15 अप्रैल से ही खुलेगा शादी का लग्न
पंडित राजेश पुरोहित पवन कुमार मिश्रा देवकीनंदन रतनलाल मंगल शर्मा राजकुमार का कहना है कि 20 फरवरी को शाम सात से लेकर रात साढ़े 12 बजे तक कन्या और तुला लग्न है। फरवरी में अंतिम लग्न 20 फरवरी को है। उसके बाद 15 अप्रैल के बाद लग्न खुलेंगे। लिहाजा जिनको आगे पीछे मुहूर्त नहीं मिलेंगे वह 20 फरवरी के मुहूर्त पर शादियां करने को तैयार हैं। जिले में उस दिन 100 से ज्यादा शादियां होने की उम्मीद है। रविवार को एक दिन 100 से ज्यादा घरों में शहनाई बजने की उम्मीद शहर के लगभग सभी पैलेस, होटल और कम्युनिटी हाल बुक हैं।