सुबह और सायं के सत्र में होगी परीक्षा, नियमों की अवहेलना करने पर होगी कार्रवाई

Loading

चंडीगढ़ /कुरुक्षेत्र :30 जून :आरके विक्रमा शर्मा /राकेश शर्मा   ;—-जिलाधीश एवं उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड हरियाणा द्वारा 1 जुलाई से 20 जुलाई तक डीएल.एड, डी.एड, सैंकेडरी व सीनियर सैंकेंडरी की परीक्षाओं का आयोजन कुरुक्षेत्र जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीएल.एड व डी.एड की परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से सायं 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही सीनियर सैंकेडरी व सैंकेडरी की परीक्षाओं का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से सायं 5 बजकर 30 मिनट तक किया जाएगा। इन परीक्षाओं को सुचारु रुप से चलाने के लिए परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परीधि में धारा 144 लगाने के भी आदेश जारी किए है।
जिलाधीश ने शुक्रवार को जारी आदेशों में कहा है कि परीक्षाओं के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षाओं का सुचारु रुप से संचालन करने के लिए के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास 200 मीटर की परीधि में दधारा 144 लगाने के आदेश जारी किए है। यह आदेश 1 जुलाई से लागू होकर 20 जुलाई 2017 को सायं 5 बजकर 30 मिनट तक जारी रहेंगे। इस समयावधि के दौरान किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परीधि में किसी भी प्रकार का हथियार, मोबाईल फोन, वाई-फाई यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा केन्द्रों के आसपास फोटो स्टेट की मशीने भी बंद रखी जाएंगी। इन आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133231

+

Visitors