दरोगा की गला काटकर हत्या, पिस्टल लूटा

Loading

 दरोगा की गला काटकर हत्या, पिस्टल लूटा 

बिजनौर : 1 जुलाई ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया :----जनता जनार्दन के जान माल के रक्षक अपनी जान बचाने तक के लाले पड़ते जा रहे हैं ! बिजनौर  जिले की बालावाली पुलिस चौकी इंचार्ज का शव शुक्रवार शाम खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। पिस्टल गायब मिलने और गले पर धारदार हथियारों के निशान मिलने से समझा जा रहा है कि बदमाशों ने गला काटकर उनकी हत्या कर दी और पिस्टल लूटकर ले गये। घटना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और एसपी-डीएम घटनास्थल के लिए रवाना। 
बालावाली चौकी इंचार्ज शहरोज सिंह का शव बालावाली में पुरानी फैक्ट्री के पास मुंजी के खेत में पड़ा मिला। उनका पिस्टल गायब था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दरोगा के गले पर धारदार हथियारों के निशान और आसपास खून पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही सीओ सिटी असित श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गये जबकि पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि वह जिलाधिकारी के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं। घटना के कारणों का समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया। योगीराज में दिन दहाड़े दरोगा की हत्या कर पिस्टल लूट लिये जाने को प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

100118

+

Visitors