हिंदू और हिंदुत्व को बदनाम करने का एक और अंतरराष्ट्रीय टूलकिट षड्यंत्र”

Loading

चंडीगढ़:31 दिसंबर:–आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:——

कालीचरण महाराज प्रकरण हिंदुओ के लिए एक जाल है। और अधिकांश हिंदू इसमें फंस चुका है! इस तरह के कई जाल पिछले 70 वर्षों से हिंदू विरोधी कांग्रेस द्वारा समय समय पर बिछाए जाते रहे हैं, आगे भी बिछाए जाते रहेंगे!

 

यह आयोजन एनजीओ नीलकंठ सेवा समिति और दूधधारी मठ द्वारा आयोजित किया गया था।

 

अब मैं, आपको बताता हूं कि इन दोनों एनजीओ को कौन चलाता है;

 

नीलकंठ सेवा समिति के संस्थापक नीलकंठ त्रिपाठी हैं! नीलकंठ त्रिपाठी NCP के राष्ट्रीय सचिव हैं!

 

दूसरे आयोजक दूधधारी मठ के मुखिया महंत रामसुदर दास हैं। ये कांग्रेस के पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं। ये सीएम भूपेश बघेल के बेहद करीबी है।

 

मीडिया को इस तथ्य को भी उजागर करना चाहिए था और एनसीपी और कांग्रेस से सवाल पूछना चाहिए था कि कालीचरण महाराज को किसने आमंत्रित किया था? लेकिन दरबारी मीडिया ने ऐसा नहीं किया!

 

दरबारी मीडिया इसे राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी वाले नैरेटिव में सेट करने की कोशिश कर रहा है ताकि चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके!

 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदू और हिंदुत्व को बदनाम करने के लिए विपक्ष के साथ पूरा दरबारी मीडिया, लेफ्ट लुटियन इकोसिस्टम लगा है! ये सब इनके टूलकिट का हिस्सा है!

 

कांग्रेस-एनसीपी ने ही इस धर्मसंसद का आयोजन करवाया और कांग्रेस-एनसीपी ने ही कालीचरण महाराज को गिरफ्तार करवाया! इस पूरे प्रकरण में तमाम देसी विदेशी दरबारी मीडिया द्वारा “Hindu Religious Leader” हेडलाइन बनाकर हिंदू और हिंदुत्व को बदनाम किया जा रहा है!

 

अब हिंदू भाजपा से आस लगाएंगे की भाजपा कुछ करे, इधर राष्ट्रवादी हिंदुत्ववादी चोले में हमारे बीच घुसे कांग्रेसी अपने “टूलकिट षड्यंत्र” के तहत सोशल मीडिया पर भाजपा के खिलाफ माहोल बनाना शुरू कर देंगे, इन घाघ भेड़ियों के चक्कर में फंसकर हिंदू चुनाव में नोटा दबायेगा या वोट नहीं देने जायेगा!

 

यही कांग्रेस चाहती है, यही कांग्रेस का मकसद है!

 

राष्ट्रवादी हिंदुओं के साथ समस्या ये है कि वो अपने असली शुभचिंतक पर घड़ी घड़ी संदेह करता है। और हर भगवा वेशधारी को अपना शुभचिंतक समझने लगता है!

 

ये जरूरी नहीं कि राम का नाम लेने वाला हर व्यक्ति राम भक्त ही हो, राम काज में विघ्न पैदा करने वाला कालनेमी भी हो सकता है! हिंदुओ को हनुमान जी की तरह समझदार और संस्कारी न दूरदर्शी बनने की आवश्यकता है!।

 

मुझे ये भड़काऊ बयानबाजी करने वाले कट्टर हिंदू सदैव संदेहास्पद ही लगे है! मैं कितना सही हूं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा!

 

लेकिन एक बात मैं, आप सभी को स्पष्ट बता देता हूं, राष्ट्रवाद और हिंदुत्व का वास्तविक शुभचिंतक यदि वर्तमान में कोई है तो मोदी योगी और भारतीय जनता पार्टी ही है!

 

 

कृपया कांग्रेस के टूलकिट षड्यंत्र में न फसे!।।।।

साभार✍️ Abhijeet Srivastava। व्हाट्सएप यूजर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159102

+

Visitors