कांग्रेस 774 तो भाजपा सिर्फ 136 को रोजी क्यों दिलवाना चाहती ; तिवारी
चंडीगढ़ ; 6 अगस्त ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;—–मौली जागरां कम्प्लेक्स में एक बार फिर थड़ी फड़ी वालों की रोजी रोटी यथावत बनाये रखने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी अपने अपने दावों को लेकर मैदान में डटी है ! कारण निगम एमपी सीट के चुनाव ही मुख्य बजह है ! लेकिन कुछ तो
है कि आखिर सच है क्या ! और कौन थड़ी फड़ी पर सामान बेच कर अपनी और परिवार की भूख मिटाने वालों के लिए गरीबी मिटाओ के नारे के बलबूते सत्ता रूढ़ होने वाली भाजपा सरकार के शासन में दो हाथ की जगह
के लिए राजनीतिज्ञों के हाथों कठपुतली बना रहा है ! कांग्रेस पार्टी के महासचिव शशिशंकर तिवारी की मानें तो वह शुरू से 774 थड़ी फड़ी वालों को तो भाजपा 136 लोगों को ही जगह देने की वकालत कर रही है ! तिवारी का कहना है कि 2012 के सर्वे में निगम ने 774 तड़फड़ी वालों को तस्दीक करके रजिस्टर्ड किया था ! पर भाजपा मानती ये 136 ही हैं ! और अनिल दुबे भी 774 के लिए क्यों थड़ी फड़ी क्यों नहीं डिमांड कर रहे हैं ! आखिर जगह तो सब को मिलनी चाहिए !ताकि सब के घर चूल्हा जले और सबकी रोजी रोटी कायम रहे ! सियासी दांवपेंच से परहेज रखते हुए सब के हक़ की बात हो ! ये सब जानते हैं कि सर्वों में और हकीकत में क्या सच झूठ है ! जितने थड़ी फड़ी लगेगी उतनी ही शहर की रौनक और भीड़ सहित सुंदरता बढ़ेगी? ये भी कड़वा सच है कि स्ट्रीट बेंडर्स एक्ट ही कांग्रेस लेकर आई थी ! और इसी बजह से सभी जगह शहर भर में थड़ी फड़ी वालों को कानूनन जगह मिलने प्रशस्त हुआ !
चंडीगढ़ ; 6 अगस्त ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;—–मौली जागरां कम्प्लेक्स में एक बार फिर थड़ी फड़ी वालों की रोजी रोटी यथावत बनाये रखने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी अपने अपने दावों को लेकर मैदान में डटी है ! कारण निगम एमपी सीट के चुनाव ही मुख्य बजह है ! लेकिन कुछ तो
है कि आखिर सच है क्या ! और कौन थड़ी फड़ी पर सामान बेच कर अपनी और परिवार की भूख मिटाने वालों के लिए गरीबी मिटाओ के नारे के बलबूते सत्ता रूढ़ होने वाली भाजपा सरकार के शासन में दो हाथ की जगह
के लिए राजनीतिज्ञों के हाथों कठपुतली बना रहा है ! कांग्रेस पार्टी के महासचिव शशिशंकर तिवारी की मानें तो वह शुरू से 774 थड़ी फड़ी वालों को तो भाजपा 136 लोगों को ही जगह देने की वकालत कर रही है ! तिवारी का कहना है कि 2012 के सर्वे में निगम ने 774 तड़फड़ी वालों को तस्दीक करके रजिस्टर्ड किया था ! पर भाजपा मानती ये 136 ही हैं ! और अनिल दुबे भी 774 के लिए क्यों थड़ी फड़ी क्यों नहीं डिमांड कर रहे हैं ! आखिर जगह तो सब को मिलनी चाहिए !ताकि सब के घर चूल्हा जले और सबकी रोजी रोटी कायम रहे ! सियासी दांवपेंच से परहेज रखते हुए सब के हक़ की बात हो ! ये सब जानते हैं कि सर्वों में और हकीकत में क्या सच झूठ है ! जितने थड़ी फड़ी लगेगी उतनी ही शहर की रौनक और भीड़ सहित सुंदरता बढ़ेगी? ये भी कड़वा सच है कि स्ट्रीट बेंडर्स एक्ट ही कांग्रेस लेकर आई थी ! और इसी बजह से सभी जगह शहर भर में थड़ी फड़ी वालों को कानूनन जगह मिलने प्रशस्त हुआ !