दियोल का बढ़ता पेट फिटनेस में कौताही की ओर इशारा !!

Loading

 दियोल का बढ़ता पेट फिटनेस में कौताही की ओर  इशारा !!

चंडीगढ़ ; 29 सितंबर ; आरके शर्मा विक्रमा ;—– बालीबुड की जानीमानी साइन फैमिलीज अपने निजीपन को लेकर चर्चाओं में रही हैं पर बहुत से फ़ैमलीज ऐसे भी रहे जो मीडिया की चकाचौंध से कोसों दूर ही रहे ! ये अलग बात है कि  तीसरी आँख यहाँ वहां इनको खोजने में कामयाब होते रहे और इनके अंतरनाग पलों का गवाह  बनते रहे हैं ! सिने  जगत की रोमांटिक बातों रहस्यों को पढ़ने में रूचि रखने वाले दर्शक पाठक खूब चटखारे लेकर ऐसे लेखों को पढ़ते देखे जा सकते हैं ! ऐसा ही पारखी और खोजी नजर ने इस बार शिकार किया अढ़ाई किलो के हाथ के हीरो और दियोल परिवार के ज्येष्ठ पुत्र यानि सन्नी दियोल का ! और वो भी डिम्पल कपाड़िया के साथ मस्ती के पलों में ! कैमरे ने डिम्पल कपाड़िया और सन्नी दियोल को कंधे कंधे से टकराते इठलाते हुए मटकते हुए चलते देखा लंदन को गलियों में ! मस्ती के मूड में मंझे दोनों यहाँ वहां घूमते और फिर दिल पसंदीदा जगह पर बैठे अपने रंग और अपनी मौज में खो जाते देखे गए !  बताते चलें दोनों का इश्क जगजाहिर होने से भी नहीं छुपा ! पर यहाँ हम बताने जा रहे हैं कि हेल्थ के मामले में सन्नी का कोई सांई ही नहीं है पर इस मस्ती के आलम में सन्नी ने सफेद टीशर्ट पहनी हुई थी, तो उनकी तोंद चुगली करती रही कि सन्नी अपनी फिटनेस के मामले में सुस्त हुए होंगे तभी तोंद ने बाहर झांकना शुरू होगा ! अब ये मत कहना कि तोंद बढ़ाना किसी फिल्म रोल की डिमांड रही होगी ! दियोल परिवार इश्क मुश्क में भी अपना सनी नहीं रखता है ! बाप धर्मेंद्र एंग्री हीमेन अपनी इश्क मिजाजी में अपने समकालीनों पर हमेशा भारी  पड़े ! उधर धर्म जी की दूसरी बीबी भी इशक के वशीभूत ही शादीशुदा धर्म की लाइफ में एंट्री मारने  रही और आज तलक अपनी फैमिली बसाये हुए है और धर्मा की दो पुत्रियों की मां भी है !  उधर डिम्पल कपाड़िया तो अपने कमसिन हुस्न की ग्रिफ्ट में अनेकों को इश्क का भंवरा बनाने में अव्वल ही रहीं ! और बालीबुड के सब से कामयाब और सब से पहले सुपरहीरो राजेश खन्ना  की बीबी बनी थी ! पहली ही फिल्म बॉबी में अपने कुंआरे हुस्न की दिल खोल के नुमाइश की थी ! ये फिल्म उस वक़्त की सबसे बड़ी सुपरहिट रही थी ! डिम्पल ने फ़िल्मी पर्दे पर प्रदर्पण इसी   फिल्म के जरिये  किया था ! तो क्या आज भी डिम्पल अपनी ही मस्ती में डूबी है और सन्नी की ही फिटनेस से भी बेपरवाह बनी हुई है ! सन्नी किस बजह से अपनी फौलादी फिटनेस से विमुख हुए बने हुए हैं ! उनके फैन्स आजकल उनके इस रूप से उदासीन और निराश हो रहे हैं !     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

163869

+

Visitors