इस अवसर पर चंडीगढ़ से समाजसेवी और धर्मप्रज्ञ दम्पति रामकृष्ण शर्मा लक्ष्मी देवी शर्मा ने भी सपरिवार शिरकत करते हुए माता दुर्गा जी की आरती का भव्य आयोजन में एकल भागेदारी दी ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए गीताधाम सेविका कुसुम दीदी ने बताया कि नव निर्मित मंदिर में नवरात्रि दुर्गा स्वरूप पूजन भी शर्मा दम्पति ने ही सम्पन्न करवाया ! नए मंदिर में प्राणप्रतिष्ठित माँ दुर्गा जी के अब दरबार में हर रविवार को महा आरती से पूर्व भजन कीर्तन सभा की जाती है ! जोकि माता सुरदर्शन भिक्षु के ही सान्निध्य में सम्पन्न होती है ! ललित ने हरमोनियम पर कर्णप्रिय भजन गाये ! तो महिला संकीर्तन मंडली ने भक्तिरस में सराबोर आस्थावानों ने श्रवण करते हुए माता दुर्गा के सम्मुख खूब झूमझाम के नृत्य किया ! गीताधाम अन्नपूर्णा भण्डारालय की संचालिका माता विज्ञान भिक्षु जी ने देवी दुर्गा के प्रसादी और फिर ब्रह्म भोज का महाभोग लगाया !