सोहनी सिटी ब्यूटीफुल को भाजपा और कांग्रेस ने दोनों हाथों से लूटा; संदीप भारद्वाज

Loading

चंडीगढ़:–4 सितंबर : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क:– कांग्रेस व भाजपा द्वारा की गई अंधाधुंध लूट से चंडीगढ़ जो एक भारतीय नेताओं का देश की आज़ादी के बाद का सपना वाला शहर है का खाली सुनहरा सपना ही नहीं तोड़ा गया! बल्कि भारत मे इस शहर को पहले नंबर से बहुत नीचे गिरा दिया गया है । यह सब इन दोनों राजनीतिक दलों द्वारा चंडीगढ़ के बड़े बजट से अपनी जेबें भरने के लिए किया गया । पहले कांग्रेस इस को लूटती रही और अब पिछले 5 वर्ष से भाजपा दोनो हाथ से लूट रही है । भाजपा के नेताओं की वजह से सैकटरों 48-51 में पड़ती सोसाईटीओं के गरीब व रिटायर्ड बूढ़े लोगों के फलैट पहले मात्र केवक 25 हज़ार रुपये में आसानी से ट्रांसफ़र होते थे! पर भाजपा वालों को क्या सुझी कि अचानक ही कंनवेयंस डीड बनाने पर 2-3 लाख रुपये लोगों को बिना ज़रूरत के भरने पड़े । इतने पर भी भाजपा नेत्री व अन्य नेताओं का मन नहीं भरा!  एक नई युक्त निकाली गई कि कैसे बड़ी मात्रा में पैसे एंठे जांए। और एक वया शगूफा अनअरनड ईनकम का जबरी ठोसा गया। जिस से 13-14 लाख रुपये और लिए जाने लगे । यह सब भाजपा ने किया क्योंकि वह जानते हैं कि यह बुजुर्ग लोग परेशान हो कर भी प्रशासन से लड़ाई नहीं कर सकते। परिवार की भीतरी ट्रांसफ़र भी बड़ी रकम से ही हो रही है।दूसरे मुद्दों में शहर की सडकों का बुरा हाल है कोई रिपेयर नहीं की जा रही और खाली छोटे पैच वर्क को बड़े बड़े करके मोटी रकमें एंठी जा रही हैं ।शहर मे खास तौर पर सैकटर 50-51 में आवारा पशुओं को आप सडक के बीच बैठ कर आराम करते देख सकते हैं या किसी पब्लिक पार्क व सडकों पर बिना रोक टोक मजे से घुमते नजर आते हैं । कोई बदकिस्मत की कार यां बाईक से टकरा जाने का खतरा हर वकत बना रहता है और किसी प्रशासन के अधिकारियों पर यां भाजपा की पार्षद पर कोई असर नहीं । कोई मरे कोई जीवे , सुथरा घोल बताशे पीवे । पानी के रेट कई गुना बढ़ गए हैं जबकि चंडीगढ़ के अगल बगल में पानी के बड़े बड़े स्रोत हैं जैसे कि बड़ी बड़ी नहरें व नदियां । भारी मुनाफें में चलने वाला बिजली महकमा छोटी सी कीमत पर प्राईवेट किया जा रहा है तो कि भाजपा नेता अपनी तिजोरियों गले तक भर सकें । बिजली महकमा की अरबों खरबों की जायदाद बिल्डिंगज व इन्फ़्रास्ट्रक्चर मुफत में प्राईवेट हाथों में दिया जाना वह भी इतनी तेज गति से दर्शाता है कि कोई बड़ी जलदी में है कि यह सब कुछ आम लोगों को मोटे बिजली के बिल देने पडें कि लोग और गरीब हो जांए जैसे पैट्रोल डीजल व गैस की कीमतें आसमान मे चली गई हैं । चंडीगढ़ मे विकास दर खतम की गई है पहले प्लान की गई मैट्रो यां मोनो रेल के प्लान भी कागज पर ही रह गए हैं जो चंडीगढ़ की ट्रैफ़िक व्यवस्था सुधार के लिए थे। चंडीगढ़ शहर की बदक़िस्मती है कि इस में कोई बड़ा आफ़िसर चंडीगढ़ का नहीं होता और सब आफ़िसर देश के दुसरे भागों के होते हैं जिनको चंडीगढ़ की पोस्टिंग तोहफे में दी जाती है कि वहां जाओ और मौजें करो । बड़े बड़े सुंदर बंगले बड़े बड़े हरे भरे लान कोई पूछने वाला ही नहीं और इन आफ़िसरज को तीन चार वर्ष मौज करके वापस अपने प्रदेश में चले ही जाना है यहां से तो कोई दिल का रिश्ता नहीं है ।यह सब दोनों राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस व भाजपा ने अपनी अपनी बारी आने पर शहर का सत्यानाश कर दिया है अब परमात्मा पर ही भरोसा है कि काश कोई ईमानदार पार्टी आ कर सब ठीक करें।  संदीप भारद्वाज सीनियर नेता आम आदमीं पार्टी चंडीगढ़ ने तमाम जानकारी उपलब्ध करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

109352

+

Visitors