मिस एंड मिस्टर नार्थ इंडिया सेमि फाइनलिस्ट जलांधर से

Loading

मिस एंड  मिस्टर नार्थ इंडिया सेमि फाइनलिस्ट जलांधर से 
चंडीगढ़ ; 29 नवम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;—- आजकल नार्थ इंडिया में मिस एंड मिस्टर नार्थ इंडिया के चयन हेतु पंजाब के विभिन्न जिलों में बड़े स्तर पर ऑडिशंस जारी हैं ! ये सौंदर्य  प्रतिभा निखार प्रतियोगिता शख्सियत दी परस्नेलटी हंट आयोजित कर रहा है !  इसी क्रम में जलांधर में ऑडिशंस सम्पन्न हुए ! आयोजक और शख्सियत के एमडी हैरी संधू ने बताया कि जलांधर में ऑडिशंस के जज पैनल में रेखा महाजन परविंदर सिंह और विकास व् रिंकल् प्रीत  कौर में शामिल रहे ! जलांधर के फाइनल  परिणाम के मुताबिक मुनीश अत्रि रिंकल सिंह जतिन को सेमीफाइनल के लिए चुना गया है ! शख्सियत “दी परस्नेलटी हंट” की पीआर वर्ष 2001 से स्थापित और जानीमानी  पीआर  के जिम्मे की गई है ! और डिजिटल मीडिया पार्टनर अल्फा न्यूज़ इंडिया तो प्रिंट हिंदी मीडिया पार्टनर देश के सब से पुराने अख़बारों में से एक  “दैनिक हिंदी मिलाप” जालंधर है !   शख्सियत “दी परस्नेलटी हंट” मॉडलिंग और स्टेज शोज  और ऑडिशंस के क्षेत्र में युवाओं की पहली पसंद और अचीवमेंट गोल के स्वरूप में वांछित है ! लुधियाना में मिस एंड मिस्टर नार्थ इंडिया  [ शख्सियत “दी परस्नेलटी हंट”] के ऑडिशंस अगले हफ्ते सम्पन्न होंगे !  शख्सियत “दी परस्नेलटी हंट” के लिए ब्रांड एम्बेस्डर युवा हरमन संधू  को जिम्मेवारी दी गई है ! परफेक्ट मीडिया पीआर की संचालिका और आर्ट्स एंड हॉबीज हब की प्रिंसिपल आर्टिस्ट नैशनल कला अवार्डी मोनिका शर्मा के मुताबिक  शख्सियत “दी परस्नेलटी हंट” युवाओं को खोजने के बाद उनको स्टेज तक लाने का तमाम गतिविधियां  आदि का संचालन खुद करती है !  शख्सियत “दी परस्नेलटी हंट”के साथ इंडस्ट्री क्षेत्र और अन्य  नाम जुड़ने से लोगों में खास करके युवा समाज में  शख्सियत “दी परस्नेलटी हंट” की होंद और परिपक्क्वता देखते ही बनती है ! जलांधर सिटी में सम्पन्न हुए ऑडिशंस के बारे एक सवाल के जवाब में संधू ने बताया कि  युवा तो  शख्सियत “दी परस्नेलटी हंट” के बैनर के ही दीवाने होकर रह गए हैं !  शख्सियत “दी परस्नेलटी हंट” ने एक ही लक्ष्य ठान रखा है कि  गरीब और अनपढ़ मगर हुनरों के धनी युवाओं को तलाशने और फिर तराशने का बीड़ा उठाये रखा है !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133621

+

Visitors