आर्य स्कूल के ऑडिटॉरीयम में रोबोचैंप ओलयंपीयड पुरस्कार वितरण

Loading


कार्मेल कान्वेंट स्कूल , इन्फेंट जीसस स्कूल , सेंट जेवियर्स स्कूल,सेंट जॉन स्कूल, शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल ,  दून इंटरनेशनल स्कूल मोहाली, अजित करम सिंह स्कूल के कोऑर्डिनेटर शामिल हुए   

चंडीगढ़ : 4 दिसम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-
स्थानीय मोती राम आर्य स्कूल  के ऑडिटॉरीयम में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ !  मेहमानों में कार्मेल कान्वेंट , इन्फेंट जीसस , सेंट जेवियर्स ,सेंट जॉन , शिवालिक इंटरनेशनल ,  दून इंटरनेशनल मोहाली ,अजित करम सिंह स्कूल के कोऑर्डिनेटर शामिल हुए  ! समारोह में रोबोचैंप ओलयंपीयड के दूसरे स्तर के विजेता आठवीं से दसवीं  के छात्रों को टैब ,किंडल, मोमेंटो, कॉम्पटिशन की किताबों से नवाज़ा गया ! लक्ष्य फ़ोरम फ़ॉर कॉम्पटिशन के इग्ज़ेक्युटिव डायरेक्टर साहिल हरजाइ समारोह के संरक्षक रहे ! उन्होंने इस अवसर पर  400 छात्रों को शाबाशी दी ! व एकाग्रता से अपने अध्यापकों के मर्गदर्शन में बिना भटके व सोशल साइट्स व टी वी से दूर रहकर कॉम्पटिशन परीक्षाओं में सफलता पाकर अपने स्कूल / अध्यापकों का सर फ़क़्र से ऊँचा कर दें ! रोबोचेम्प ओलिंपियाड के माध्यम से कम्पटीशन  एग्जाम क्रैक करने वाले युवा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन होता है ! और उन्हें ऐसे एक्ज़ाम्स के पैटर्न  का अंदाजा भी हो जाता है ! पुरस्कृत होने से  निश्चित रूप से हौसला तो बढ़ता ही है , कहा साहिल हरजाई ने , लक्ष्य फ़ोरम फ़ॉर कॉम्पटिशन के प्रोफेसर रवजोत ने उपस्थित छात्रों के सभी अंदेशों  का मौके पे निवारण कर एग्जाम क्रैक करने के टिप्स भी दिए !!

— 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133288

+

Visitors