चंडीगढ़/मुंबई:- आरके विक्रम शर्मा+अरुण कौशिक:- 1 सितंबर:—-कोविड-19 से लेकर अब तक बॉलीवुड ने अपने अनेकों नामचीन शख्सियतें खो दी हैं। इन्हीं में से सुशांत राजपूत और सदाबहार हीरो दिलीप कुमार उर्फ यूनुस खान भी शुमार हैं और अब बॉलीवुड से हार्ट बीट रोकने वाली खबर यह आ रही है कि मरहूम दिलीप कुमार की लाइफ पार्टनर सायरा बानो 3 दिन से हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल के बढ़ने की वजह से सांस लेने में तकलीफ पेश आ रही थी! और 3 दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक भी हुआ था! सायरा बानो को तुरंत बिना वक्त गंवाए ही मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया! और उन्हें आज ही सेहत काफी सीरियस होने पर तुरंत आईसीयू में शिफ्ट किया गया! खबर लिखे जाने तक उनकी सेहत स्थिर है! लेकिन चिंताजनक भी है! याद रहे कि इसी साल 7 जुलाई को लीजेंड सुपरसर दिलीप कुमार इस जहां से रुखसत हो गए थे! और यह भी बताते चलें कि बॉलीवुड में सायरा बानो ने अपने लाइफ पार्टनर दिलीप कुमार का आखरी सांस तक एक पल के लिए भी साथ नहीं छोड़ा। यह अगली पिछली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी उदाहरण और नसीहत है। अल्फा न्यूज़ इंडिया सायरा बानो के साथ-सथ तमाम उन लोगों जो चिकित्सा अधीन हैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना करता है।।